Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

नाचते-गाते हुए महिलाओं ने माता शाकंभरी की चुनरी में लगाई बूटियां

उदयपुरवाटी। कस्बे के वार्ड 15 में स्थित राजेंद्र अग्रवाल के घर पर शुक्रवार को महिलाओं ने सामूहिक कीर्तन करते हुए माता शाकंभरी की चुनरियों में बूटियां लगाई। महिलाओं ने कीर्तन में म्हारी नैया पार लगा दे रे सकराय हाली मां…, चुनड़ी बनाई मैया पाई पाई जोड़कर…आदि भजनों के साथ में महिलाओं ने नाचते गाते हुए माता का कीर्तन किया। कीर्तन में आई महिलाओं ने अपने हाथों से चूनरियों में बूटियां लगाते हुए भावों को पिरोया। संगीता अग्रवाल ने बताया कि हम सभी महिलाओं ने मिलकर माता की चुनरियों में बूटियां लगाई है। सभी महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में माता की चूनरी यात्रा में 25 जनवरी को सकराय धाम के लिए रवाना होगी। इस दौरान ममता मित्तल, निर्मला शाह, मीनू शर्मा, सुनिता खैराड़ी, सुमन हरलालका, संगीता खैराड़ी, दुर्गा सैनी, कोमल शाह, माया शर्मा, कांता अग्रवाल, पूनम चेजारा, माया अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, मधु शाह, संगीता शाह, इंद्रा जोशी, मधु शर्मा, संतरा शर्मा, संतरा चेजारा, सुशीला चेजारा, पतासी चेजारा, विमला सैनी, दुर्गा देवी, पूजा सैनी, सजना मित्तल आदि मौजूद रहे।

रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिया न्यौता
उदयपुरवाटी। कस्बे के वार्ड 20 में भाजपा नेता पवन शाह के नेतृत्व रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर घर जाकर अक्षत वितरण करके न्यौता दिया। इस दौरान भाजपा महामंत्री वीरेंद्र सिंह, पार्षद संदीप सोनी, वेदप्रकाश शर्मा, श्रवण कुमार मीणा, सुमित मीणा, पीयूष गुप्ता, रमेश शर्मा, कृष्णा शर्मा आदि मौजूद रहे।

पीले चावल बांटकर दे रहे न्यौता

डूमरा में अक्षत व पत्रक बांटते हुए।

मुकुंदगढ़। गांव डूमरा में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या से पीले चावल बांटने का काम घर-घर शुरू हो गया है। संयोजक संतकुमार शर्मा ने बताया 22 जनवरी को अयोध्या में बहुत भीड़ होगी। इसलिए लोगों को समझाया जा रहा है कि अपने घरों में भी पांच दीपक जलाकर भगवान श्री राम की विशेष पूजा अर्चना करके अपनी भावनाओं को भी यहां प्रकट कर सके। कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर लोगों को पत्रक देकर निमंत्रण दे रही है। सभी राम भक्त डोर टू डोर संपर्क करके पीले चावल बांट रहे हैं। इस मौके पर संजय जांगिड़ डूमरा, दीपक महला, विकास महला, कार्तिक जांगिड़, राहुल शर्मा, आयुष जांगिड़, पवन सोनी, लक्की सोनी, दिनेश महला व हरिसिंह आदि राम भक्त मौजूद थे।

 

ककराना में अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश के सम्मान में निकली भव्य कलश यात्रा

ककराना के शीतला माता मंदिर में अक्षत कलश का पूजन करते हुए।

गुढ़ागौड़जी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ककराना के शीतला माता मंदिर से अक्षत कलश को विधि द्वारा व जोड़ों के साथ पंडित सुनील शर्मा ने पूजन करवाया। ग्यारह जोड़ों के साथ अक्षत कलश पूजन हुआ। रोहिताश्व शर्मा, धर्मेंद्र कुमावत, बिरजू सिंह गोठवाल, राजेश कुमावत, मुकेश कुमावत, पवन टेलर, मनोज कुमावत, राजेंद्र कुमावत सहित अपनी धर्मपत्नियों के साथ अक्षत कलश का पूजन किया। जिसके साथ कलश यात्रा धूमधाम से डीजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से सतीवाली, मालमसिंहवाली, गुलाबपुरा, गोलियां टंक होती हुई पुनः शीतला माता मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में स्वयं सेवक भगवा पताका लेकर चल रहे। इनमें केशव शर्मा, रतन कुमावत, प्रवीण जांगिड़, शुभम जांगिड़, सतवीर कुमावत, सुनील कुमावत, भरत कटारिया, वेदप्रकाश कटारिया, महेश कुमावत, रवि कुमावत, अक्षत कुमावत के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनमें अक्षत कलश यात्रा के चंवरा उपखंड के संयोजक ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा, दिनेश जांगिड़ गुड़ा, महिपाल सिंह गुर्जर खोह आदि शामिल है। जिसका जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।