नवलगढ़। कानून व्यवस्था व पुलिस को ठेंगा दिखाते बदमाश व चोर इन दिनों ज्यादा ही बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार सुबह भी ऐसा ही मामला सामने आया। झाझड़ रोड स्थित मानाणी ढाणी विद्युत सब स्टेशन के पास रहने वाली मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से बदमाश सोने का मादलिया तोड़कर भाग गए। इस संबंध में महिला के पुत्र जयपाल चावला निवासी मानाणी ढाणी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि मेरी माताजी कौशल्या देवी पत्नी मोहनलाल चावला शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी तभी एक बाइक पर 3 बदमाश सवार होकर आए और मेरी माता के गले से मादलिया छीनकर रामदेवरा रोड की तरफ फरार हो गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सूचना मिलते ही एएसआई युसूफ अली व एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। घटना स्थल से रामदेवरा की ओर जाने वाले रास्ते पर दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। लेकिन देर शाम तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया। ऐसी ही घटना 7 दिन पूर्व रविवार को शहर के घूमचक्कर रोड पर मोर्निंग वॉक कर रही महिला के साथ पोदार कॉलेज के पास घटी। इस महिला पर भी बाइक सवार बदमाश ने पीछे से झपट्टा मारा। अश्लील हरकत की और अश्लील गालियां देते हुए गली में भाग कर फरार हो गया। इस मामले में अभी तक बदमाश पकड़ में नहीं आया।
मॉर्निंग वॉक के समय ही हो रही हैं ऐसी वारदातें
नवलगढ़ कस्बे में पिछले कुछ दिनों से मॉर्निंग वॉक के समय ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो चिंता का विषय है। नवलगढ़ में लंबे समय से परम्परा चली आ रही है कि सुबह मॉर्निंग वाॅक के बहाने शहर की महिलाएं सबसे पहले रामदेवजी के मंदिर में जाती हैं। वहां आराध्य को धाेक लगाने के बाद पोदार कॉलेज रोड पर घूमने निकल जाती हैं।