Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

नवलगढ़ में तय समय 12:30 बजे से पहले निकालना होगा गेर जुूलूस, एसपी ने कहा-आचार संहिता लगी है, समय नहीं बढ़ा सकते

नवलगढ़। पुलिस थाना परिसर में होली पर निकलने वाले गैर जुलूस को लेकर सोमवार शाम को एसपी राजर्षि राज वर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में नवलगढ एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार कुलदीप भाटी, डीएसपी मनोज कुमार गुप्ता, थानाधिकारी अशोक चौधरी, ईओ रामरतन चौधरी मौजूद रहे। एसपी ने सीएलजी सदस्यों से गैर जुलूस की व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव मांगे। साथ ही शांतिपूर्वक व निर्धारित समय पर गैर जुलूस के समापन करवाने के लिए सहयोग की अपील की। इस दौरान सुनील सामरा, एडवोकेट सुनील जाखड़, बंटी शर्मा, गौतम खंडेलवाल सहित कई सदस्यों ने जुलूस के समापन का समय 1.15 करने की मांग उठाई। जिस पर एसपी ने आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा जुलूस का समय नहीं बढ़ा सकते।

दोपहर 12.30 समापन करना होगा। पार्षद हरिसिंह सोलंकी ने पुरानी नगरपालिका की गली से बड़ी मस्जिद के बीच पेयजल की व्यवस्था करने की मांग रखी। जिस पर एसपी ने सहमति दी और पार्षद ख़ालिक़ लंगा, पार्षद माजिद चौहान, सलीम जिंदरान ने पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। मोइनुदीन खान ने गैर जुलूस का पुष्प वर्षा से स्वागत करने की बात रखी। लोकतंत्र सैनानी विष्णुकांत रूंथला ने बड़ी मस्जिद के पास टेंट से कवर नहीं करने की मांग रखी। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, पार्षद जयंती बील सहित कई सदस्यों ने होली पर बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को भी पुलिस द्वारा नोटिस देकर पाबंद करने का विरोध किया। सभी मुद्दों पर एसपी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही।

साथ ही थानाधिकारी अशोक चौधरी को बिना आपराधिक रिकॉर्ड वालों को जांच करके नोटिस वाली सूची से बाहर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बसपा नेता गुलाब नबी आजाद, पार्षद विष्णु कुमावत, दीनानाथ रूंथला, सुभाष ढेवा, अनिल पारीक, मोहनलाल चूड़ीवाला, घूमचक्कर व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़, महेश चौधुरी, एडवोकेट बाबूलाल कुमावत, ललित कुमावत, फूलचंद सैनी, महेंद्रसिंह राड, राजेश चेजारा, मनोहर खरबास, सलीम टेलर, असलम खान, फारूक बड़गुर्जर, सीताराम बिरोलिया, मुख्त्यार चौहान, रतनलाल कुमावत, सुनील पूनियां, मोइनुदीन खान, पूर्व पार्षद पवन शर्मा, संपत जांगिड़, एडवोकेट तरुण मिंतर, मनोज सोनी, गौतम खंडेलवाल, महेंद्र जैन, भैरूसिंह गौरक्षक, जयराम दीक्षित, महेश मिश्रा, कृष्ण गोपाल जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।