झुंझुनूं। दिल्ली के हेबिटेट सेंटर में 16 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले तंबाकू और स्वास्थ्य विषय पर छठे राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा दिल्ली पहुंच गए है। पहले ही दिन उन्हें नरोत्तम सेखसरिया फाउंडेशन की ओर से टोबेको फ्री इंडिया अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड देश के 10 ऐसे लोगों को दिया गया है। जिन्होंने टोबेको फ्री इंडिया की मुहिम में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया है। जिसके तहत सुंडा को 25 हजार रूपए का चैक और प्रतीक चिह्न दिया गया है।
सुंडा को यह सम्मान आईआईएचएमआर दिल्ली के निदेशक डॉ. सुताषा बी नियोगी, एचईएएलआईएस के डायरेक्टर डॉ. प्रकाश गुप्ता, आईआईएमएचआर के प्रोफेसर डॉ. पुनित यादव, सोनू गोयल एवं नरोत्तम सेखसरिया फाउंडेशन के सीईओ ने दिया है। आपको बता दें कि सुंडा तीन दिनों तक इस सम्मेलन में हिस्सा लेकर ना केवल पूरे देश से आए अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे। बल्कि क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाकर हम तंबाकू मुक्त भारत की मुहिम को कैसे आगे बढा सकते है। इस पर भी जानकारी हासिल करेंगे। प्रधान सुंडा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान संस्थान की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन और सलाम बोम्बो जैसे अन्य स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से होने वाले इस सम्मेलन में उन्हें भागीदारी निभाने का मौका मिला है।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में नवलगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रजेंटेशन भी सभी के सामने प्रस्तुत किया है। वे इस सम्मेलन में पूरे देश से एकमात्र जनप्रतिनिधि है। इसके अलावा इस सम्मेलन में सभी अधिकारी या फिर स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल है। आपको बता दें कि सुंडा के प्रयासों से नवलगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त व कोटपा में बेहतर क्रियान्यन के लिए हरेक गांव में तंबाकू मुक्त कमेटियों का गठन करवाया है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व नगरपालिका नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ की साधारण सभाओं में क्षेत्र को तंबाकू मुक्त घोषणा का प्रस्ताव पारित करवाने में अहम भूमिका निभाई है। क्षेत्र में तंबाकू सेवन ना करने के लिए भी अभियान चलाकर कार्यक्रम किए। जिसके चलते उन्हें विश्व तंबाकू दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है।
महिला सशक्तिकरण पर विशिष्ट व्याख्यान का हुआ आयोजन

मंड्रेला। राजकीय महाविद्यालय मंड्रेला में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेचुरोपैथिस्ट डाॅ. स्नेह शर्मा थी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. प्रीति शर्मा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. स्नेह शर्मा ने छात्राओं के समक्ष महत्वपूर्ण विषय महिला सशक्तिकरण, समस्याएं, समाधान एवं संभावनाएं पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने देश में महिलाओं की वर्तमान दशा एवं महिला-सशक्तिकरण की आगामी दिशा के विषय में चर्चा की। उन्होंने छात्राओं से कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित न रखें। उसका मनन व गुणन करें। अपने हुनर में पारंगत होकर आत्मनिर्भर बनें। साथ ही छात्राओं से यह भी कहा कि अकेलेपन व मानसिक अवसाद से उभरने के लिए माता-पिता एवं अध्यापकगण से संवाद करें। प्राचार्य डाॅ. प्रीति शर्मा ने विस्तार से महिलाओं के अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताया। संचालन डाॅ. सुशील कुमार शर्मा ने किया। डाॅ. तरूणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।