Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

नवलगढ़ के जिला अस्पताल में खुलेगी पुलिस चौकी, चिड़ावा उप जिला अस्पताल में सुविधाएं सुधरेंगी

नवलगढ़। जिला अस्पताल में गुरुवार को एमआरएस की मीटिंग विधायक विक्रमसिंह जाखल की अध्यक्षता में हुई। विधायक विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि अस्पताल परिसर में जल्द ही पुलिस चौकी खोली जाएगी, ताकि यहां पर रोगियों व उनके साथ आने वाले लोगों की पूरी सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के कमरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि पर्ची काउंटर भी भीड़ कम की जाए।

विधायक विक्रमसिंह ने कहा कि अस्पताल में लगाए गए गार्ड एंबुलेंस लेकर घूमते हैं, जो कि गलत है। उन्होंने चेताया कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पीएमओ डॉ. सुनील सैनी ने मीटिंग में नवलगढ़ जिला अस्पताल में एमआरएस फंड से किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाया। डॉ. गोपीचन्द जाखड़ ने जिला अस्पताल में पुलिस चौकी खुलवाने बात रखी। डॉ. सुनील सैनी ने बताया कि अति शीघ्र ही जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि भंडार खोला जाएगा, जिसमे लोगों को उचित मूल्य में दवाइयां मिलेगी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोगियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क खोली जाएगी, इस हेल्प डेस्क पर एक कर्मचारी व एक गार्ड की तैनाती की जाएगी। हेल्प डेस्क पर आने वाले प्रत्येक रोगियों को अस्पताल से जुड़ी हर जानकारी प्रदान की जाएगी। रेडियो ग्राफर महेश यादव ने जिला अस्पताल में बड़ी एक्सरे मशीन लगवाने की मांग की। पीएमओ ने बताया कि इस दौरान अस्पताल की चारदीवारी ऊंची करने का प्रस्ताव लिया गया है। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। ओपीडी के लिए काउंटर बढ़ाए जाएंगे। अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा जल्द शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, बीसीएमओ डॉ. प्रहलाद चोधरी, डॉ नवल सैनी, डॉ. सुरेश भास्कर मौजूद थे।

चिड़ावा उप जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा

उप जिला अस्पताल को लेकर हुई बैठक में मौजूद सदस्य।

चिड़ावा। शहर के उप जिला अस्पताल में अब 24 घंटे जांच एवं दवा की निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। हॉस्पिटल की लैब में इस समय 58 प्रकार की जांच की जा रही है। इससे पहले रात के समय प्रसव जैसे मामलों में अस्पताल आने वाले रोगियों के परिजनों को बाहर भटकना पड़ता था। इसके अलावा प्राइवेट रेडियोलॉजिस्ट से सोनोग्राफी का अनुबंध (एमओयू) भी किया जाएगा। उपखंड कार्यालय में गुरुवार को हुई एमआरएस की बैठक में ये निर्णय लिया गया। एडीएम डॉ. नरेंद्र थोरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एमआरएस फंड में जमा एक करोड़ रुपए का बजट हॉस्पिटल में आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर खर्च करने का निर्णय लिया गया। जिसमे रोगी वार्डो में नए एसी-कूलर पंखे, मोर्चरी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर इंटरलोक लगवाने, चारदीवारी और पुरुष वार्ड के शौचालयों की मरम्मत करवाने, अस्पताल में हेल्प डेस्क-रोगी वेटिंग एरिया बनवाया जाएगा। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने एक दिन पहले ही उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर एसडीएम-पीएमओ को एमआरएस की बैठक बुलाकर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करवाने के निर्देश दिए थे।