Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

धीरजपुरा में पत्थर की खदान में बारूद फटा, पत्थर तोड़ रहे दो मजदूर हुए घायल, दोनों जयपुर रैफर

खेतड़ी । उपखंड के धीरजपुरा गांव में गुरुवार को खदान में पत्थर तोड़ते समय बारूद फटने से पत्थर तोड़ रहे दो मजदूर घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि खदान में कार्य कर रहे दोनों मजदूरों के एक-एक पैर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।

जानकारी के अनुसार धीरजपुरा की पहाड़ी में खदान से पत्थर निकालने के लिए ड्रिल कर बारूद भरा जा रहा था। इस काम में त्यौंदा निवासी बसंत शर्मा (44) पुत्र सत्यनारायण शर्मा व नालपुर निवासी जसवंत सिंह (45) पुत्र जयराम लगे हुए थे। दोनों मशीन से खदान में पत्थर तोड़ने के लिए ड्रिलिंग कर चुके थे। इसके बाद ड्रिलिंग किए हॉल में बारूद भर रहे थे। उसी दौरान बारूद के गुल्ले में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्टिंग से बसंत शर्मा व जसवंत घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और दोनों को संभाला।

धमाके से दोनाें का एक-एक पैर पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। मजदूरों ने दोनों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत व खेतड़ी थाने के एसआई बनवारीलाल यादव मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया खदान में पत्थर तोड़ते समय हादसा होने की बात सामने आई है। खदान में कार्य करने वाले अन्य लोगों से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे में दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। पीड़ित के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार नीलम राज ने पूछने पर बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि खनन अवैध या वैध, यह माइनिंग विभाग को ही पता है।