Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

धींगड़िया जमीन विवाद : पति व बेटे की मौत के बाद महिला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ा

सूरजगढ़। मंगलवार को थाना क्षेत्र के धींगड़िया गांव में हुए जमीन विवाद में मृतकों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गई है। जयपुर में भर्ती सरिता पत्नी बाबूलाल ने भी बुधवार सुबह आखिरी सांस ली। इससे पहले सरिता के पति बाबूलाल शर्मा व बेटे सोनू की मौत हाे चुकी। इनमें से बेटे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं सरिता के पति बाबूलाल ने झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में दम तोड़ा था। इस मामले में झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में भर्ती मृतक सरिता के बेटे विकास की रिपोर्ट पर 11 नामजद व दो अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इस मामले में धींगड़िया निवासी विकास पुत्र बाबूलाल ब्राह्मण के लिखित पर्या बयान में बताया है कि दो जुलाई को सुबह 10 बजे उसके ही परिवार के रामावतार की पत्नी सरोज, बेटे देवेंद्र व पुनित, पुनित की पत्नी, नेतराम का बेटा पवन व सांवरमल, पवन की पत्नी सुलोचना, पवन की बेटी नेहा, टीना, आदिता, कुकी, व दो अन्य व्यक्ति ट्रेक्टर लेकर एक राय होकर हाथों में कुल्हाड़ी, चाकू, बरछी, लेकर उनके खेत में घुस गए। साथ ही उनका खेत जबरदस्ती जोतने लग गए। विकास के भाई सोनू और पिता बाबूलाल ने इन्हें मना किया और समझाने की कोशिश की तो सभी लोगों ने कुल्हाड़ी, चाकू और बरछी से हमला कर दिया। बीच बचाव करने के लिए उसकी बहन प्रियंका और मां सरिता आई तो उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके पिता बाबूलाल और भाई सोनू की हत्या कर दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बुधवार सुबह जयपुर में भर्ती सरिता ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि शर्मा परिवार के बीच पिछले काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद आठ माह पहले जमीन की नपती कराने पर बढ़ गया था। तब रबी की फसल की बुआई नहीं की गई थी। खेत खाली छोड़ना पड़ा था। अब बारिश होने पर खरीफ की फसल की बुआई करने के लिए जैसे ही खेत में ट्रेक्टर लेकर पहुंचे, झगड़ा हो गया जिसमें तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles