Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

दो पक्षों में विवाद के बाद गुढ़ागौड़जी के एक होटल में हुई फायरिंग, खेतड़ी नगर थाने के एक बदमाश के पैर में लगी गोली, जयपुर रेफर करना पड़ा

गुढ़ागौड़जी । कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड स्थित दीप होटल में बुधवार रात गाड़ी को टक्कर मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग की। इसमें खेतड़ीनगर थाना इलाके के बदमाश घीसाराम गुर्जर के पैर में गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। उसे जयपुर रेफर किया गया है। इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ फायरिंग करने की रिपोर्ट गुढ़ागौड़जी थाने में दी गई है। पुलिस ने इस मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को डिटेन किया है। घटना की सूचना पर सीआई राम मनोहर जाब्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई।

सीआई राम मनोहर ने बताया कि घटना के बाद दीप होटल में लोगों की आवाजाही बंद कर जांच पड़ताल की तो होटल के अंदर गैलेरी में फायरिंग होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में अलग-अलग जगह दबिश देकर करीब आधा दर्जन लोगों को डिटेन किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। सीओ सर्किल राव आनंद व एएसपी पुष्पेंद्र राठौड़ भी बुधवार रात को ही गुढ़ागौड़जी पहुंच गए। उन्होंने भी घटना स्थल का मुआयना किया।

सीआई ने बताया कि इस मामले में क्रॉस मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। एक पक्ष के धमोरा निवासी शीशराम ने रिपोर्ट दी है कि उसका पुत्र नीतू गाड़ी लेकर धमोरा जा रहा था। रास्ते में उसकी गाड़ी को अमित ने टक्कर मार दी। इस पर उनमें कहासुनी हो गई। इसे लेकर दीप होटल के मालिक दिलीप खेदड़ व टोडी निवासी गुलशन ने 8-10 राउंड गोलियां चला दीं। फायरिंग में एक गोली खेतड़ी नगर थाना इलाके के देवता गांव निवासी घीसाराम गुर्जर के पैर में लगी। वहीं दूसरे पक्ष के दिलीप खेदड़ ने रिपोर्ट दी है कि बुधवार देर रात नीतू जाखड़, घीसाराम गुर्जर व 5-7 अन्य लोग लोहे की पाइप व हथियार आदि लेकर आए होटल पर आए। उन लोगों ने पहले तो पत्थरों से हमला किया, बाद में फायरिंग की।

आखिर किसने की फायरिंग?
दो पक्षों में विवाद के बाद होटल में हुई फायरिंग के मामले दोनों ही पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट में एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया गया है। अब पुलिस के सामने यह जांच करना चुनौती है कि आखिर फायरिंग किसने की? इस मामले में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं फायरिंग करने वालों से हड़बड़ी में खुद को ही गोली लग गई हो।