झुंझुनूं । अब तो तबादलों को देखकर लोगों में चर्चा होने लगी है कि आखिर ये तबादले या फिर मजाक। या फिर बिना कोई माथापच्ची के मनमर्जी से और भगवान भरोसे अधिकारियों को इधर-उधर लगाया जा रहा है। बीती रात को जिला परिषद सीईओ के अलावा चार उपखंड अधिकारियों को बदला गया है। इनमें दो एसडीएम दिलीप सिंह (श्रीमाधोपुर से मलसीसर) व डॉ. सरिता शर्मा (आमेर से झुंझुनूं) तो ऐसे है। जिनका पांच दिन पहले ही 22 फरवरी को तबादला किया गया था।
उन्होंने ज्वाइन भी नहीं किया। लेकिन अब दिलीप सिंह को चौमूं तथा डॉ. सरिता शर्मा को सहायक कलेक्टर जयपुर शहर लगाया गया है। वहीं 22 फरवरी को सूरजगढ़ से केकड़ी लगाए गए एसडीएम दयानंद रूयल को फिर से पांच दिन बाद सूरजगढ़ ही पदस्थापित कर दिया गया है। सूरजगढ़ में एसडीएम पद पर सोमवार को ज्वाइन करने वाली सुमन सोनल (डेढ महीने में तीसरा तबादला, पहले नवलगढ़ से सलूंबर, फिर सूरजगढ़, अब झुंझुनूं) को दो दिन बाद ही तबादला कर झुंझुनूं एसडीएम के पद पर भेज दिया गया है। चंद दिनों में अधिकारियों के हो रहे तबादले अब चर्चा से ज्यादा मजाक का विषय ज्यादा बन गए है। लोग एक ही चर्चा कर रहे है…. जाने कब, कौन, कहां चला जाए…..?
रामरतन सौंकरिया का 19 दिनों में तीसरा तबादला, अब झुंझुनूं सीईओ लगाया
तबादलों में गफलत का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीनियर आरएएस रामरतन सौंकरिया का महज 19 दिन में तीसरी बार तबादला किया गया है। उनका 9 फरवरी को तबादला राजस्व अपील अधिकारी सीकर से तबादला ओएसडी मुख्यमंत्री के पद पर किया था। इसके बाद 22 फरवरी को उन्हें ओएसडी मुख्यमंत्री से हटाकर सीईओ जिला परिषद भीलवाड़ा लगाया गया है। अब उन्हें पांच दिन बाद ही झुंझुनूं जिला परिषद सीईओ लगाया गया है। झुंझुनूं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी को जालौर सीईओ जिला परिषद सीईओ लगाया गया है।
झुंझुनूं, मलसीसर, चिड़ावा में नए एसडीएम, सूरजगढ़ में फिर से रूयल : बीती रात आई तबादला सूची में सूरजगढ़ एसडीएम सुमन सोनल को झुंझुनूं, सहायक भू प्रबंधक अधिकारी जोधपुर मधुलिका सींवर को मलसीसर, डीडवाना एसडीएम जीतू कुलहरि (पूर्व में बुहाना एसडीएम रह चुकी है) को चिड़ावा एसडीएम लगाया गया है। जबकि दयानंद रूयल को फिर से केकड़ी से सूरजगढ़ लगा दिया गया है।