खिरोड़। गोठड़ा थानान्तर्गत देवगांव में शुक्रवार रात को एक महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। देवगांव निवासी मंजू देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद मेघवाल (36) ने शुक्रवार रात को अपने कमरे में लगी पंखे की हुक के फांसी का फंदा लगाने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी गोठड़ा थाना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका का शव नीचे उतरवाया। घटनास्थल पर पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलवाकर मौका मुआयना भी करवाया।
इस संबंध में मृतका के पिता हरलाल ने अपनी बेटी मंजू के ससुराल पक्ष पर उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गोठड़ा थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतका मंजू के पिता हरलाल ने उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करके जान से मार देने के लिए अपने दामाद राजेंद्र प्रसाद मेघवाल, ससुर फूलचंद और सास पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि बड़वासी निवासी मंजू का विवाह सन 2018 में देवगांव के राजेंद्र प्रसाद मेघवाल के साथ हुआ था। पुलिस ने परसरामपुरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोदाम में लगी आग, हजारों का नुकसान हुआ

चिड़ावा कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रीको में शनिवार को राहुल ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी। कंपनी मालिक कृष्ण कुमार बाछूका को सूचना लगी तो वे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आग की सूचना चिड़ावा नगरपालिका में दी गई। लेकिन यहां बताया गया कि फायर ब्रिगेड गाड़ी खराब है। जिसके बाद पिलानी से फायर ब्रिगेड मंगवाई गई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची, तब तक लोगों ने मिलकर पानी डालकर आग को काबू कर लिया। गोदाम मालिक कृष्ण कुमार बाछूका ने बताया कि गोदाम में लाल मिर्ची की करीब 50 बोरी पड़ी थी। इनमें से करीब 20 बोरी मिर्ची आग में स्वाहा हो गई। ऐसे में करीब 50 हजार रुपए के आसपास का नुकसान हो गया।