झुंझुनूं। शहर की गन्नी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने बेटी के ससुराल पक्ष के लिए बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गाली गलाैच करने व घर में कैद रखने का मामला दर्ज कराया है। साथ ही कहा है कि जब वे समझाइश करने गए तो दामाद व उसके पिता ने उन्हें गोली से उड़ाने की धमकी दी। धमकी दी कि वे रसूखदार लोग हैं। कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस के अनुसार गन्नी कॉलोनी निवासी शौकत अली पुत्र मुराद अली ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी शाहीन की 21 फरवरी 2022 को मलसीसर इलाके के हमीर खां का बास निवासी रजत खां पुत्र इस्पाक के साथ शादी की थी।
शादी के समय उन्होंने दहेज नहीं लेने का ढोंग किया, लेकिन शादी के बाद दहेज के नाम पर गाड़ी, जेवरात, आईफोन जैसे महंगे उत्पाद के नाम पर पैसे लेने शुरू कर दिए। शुरू में उनकी मांग पूरी की, लेकिन बाद में बढ़ती ही रही। इसे लेकर वे बेटी को प्रताड़ित करने लगे। आए दिन उसके साथ गाली गलौच करते और घर में कैद करके रखने लगे। तब वह समझाइश करने गया और बेटी को अपने साथ झुंझुनूं ले आया। इसके बाद 18 फरवरी को रजत खां, इरफान खां व शमसाद खां आदि आए और शाहीन को भेजने को कहा। रजत खां को समझाने की बात कही तो वे गाली गलौच पर उतर आए। दामाद रजत खां ने मेरे बेटे जुबेर के साथ मारपीट की और वहां से चले गए। इसके बाद रजत खां के पिता इस्पाक खां ने फोन कर धमकी दी कि वह उनके परिवार को गोली से उड़ा देगा। तब वे डर गए और पुलिस के पास पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। पुलिस की मौजूदगी में ही उन्होंने फिर से धमकी दी। इसलिए इनसे मेरी बेटी व मेरे परिवार को जान का खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।