Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

दवाई के भरोसे कीटनाशक का सेवन कर लेने से सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत

झुंझुनूं। शहर के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले शिक्षक की कीटनाशक दवा के सेवन से मौत हो गई। सूचना के बाद बीडीके अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस को परिजनों ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बुडाना में कार्यरत शिक्षक बीड़ की ढाणी झुंझुनूं निवासी राजेंद्र सिंह झुंझुनूं शहर के हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में रहते थे। पेट में दर्द होने पर उन्होंने कमरे में टेबलेट व ओआरएस के घोल के पास रखे कीटनाशक का भूलवश सेवन कर लिया। जिससे उनकी तबियत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजन बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली थाने के एएसआई मुलायम सिंह बीडीके अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने हरी तकड़ियों से भरी तीन पिकअप की जब्त

पुलिस द्वारा जब्त की गई हरी लकड़ियों से भरी पिकअप

एसपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन ने पुलिस टीम ने तीन थाना इलाकों से हरी लकड़ियों के तस्करों पर कार्रवाई करते हुए तीन पिकअप गाड़ियों को पकड़ा हैं। तीन पिकअप गाड़ियों में करीब 80 क्विंटल हरी लकड़िया भरी हुई थी। पुलिस टीमों ने सुलताना, बुहाना और पचेरी थाना इलाके के में लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई की हैं। सुलताना थानाधिकारी भजनाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान जोड़ियां रोड पर एक बिना नंबरी पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिनको रोक कर चालक का नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम मनीराम पुत्र नंदराम जाति मेघवाल निवासी गढ़वालों की ढाणी होना बताया। पिकअप में तिरपाल के नीचे भरे हुए सामान के बारे में पूछा तो खेजड़ी की हरी लकड़ियां भरी होना बताया। जिस पर पिकअप गाड़ी के कागजात के बारे में पूछा गया तो अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया और पिकअप में भरी हुई 30 क्विंटल लकड़ियों के बारे में कोई वैध परमिट नहीं होना बताया। जिस पर पिकअप गाड़ी को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर सुलताना थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। वन अधिनियम में कार्रवाई को लेकर वन विभाग की टीम को पिकअप गाड़ी को सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles