चिड़ावा। कस्बे में एक तरफ पानी की समस्या बढती जा रही है। वहीं पीएचईडी विभाग भी अजीबो गरीब हालातों में चल रहा है। जी, हां चिड़ावा के वार्ड नंबर 10 और 11 के लिए बनाए गए ट्यूबवैल पर दबंगों का कब्जा हो गया है। इसे हटाने के लिए और अपने सभी उपभोक्ताओं को पानी मुहैया करवाने के लिए पीएचईडी को ही पुलिस फोर्स की जरूरत पड़ने लगी है। जानकारी के मुताबिक चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 10 और 11 को पानी सप्लाई के लिए एक बोरवैल था। जो खराब हो गया तो वार्ड नंबर 11 के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपना पैसा खर्च कर नया बोरवैल तो बनवा दिया। लेकिन बोरवैल बनवाने के बाद उस पर कब्जा कर लिया और वार्ड नंबर 10 की पानी सप्लाई बंद कर ली। इस नए बोरवैल पर पीएचईडी का बिजली कनेक्शन और पाइप लाइन भी पीएचईडी की है। कायदे से भामाशाहों द्वारा बोरवैल बनवाने के बाद पीएचईडी को सुपुर्द किया गया। जिसके कारण ही पीएचईडी ने बिजली कनेक्शन करवाया और अपनी पाइप लाइन से इस बोरवैल को जोड़ा। लेकिन असल में हो गया उलटा।
कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने इलाके की पाइपलाइन तो इस बोरवैल से जोड़ ली। बाकि सबका वॉल्व बंद कर दिया। जिससे वार्ड नंबर 10 के कई परिवार प्रभावित हो रहे है। मंगलवार को जब महिलाएं आई तो एईएन अशोक कुमार ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि उनके बस की बात नहीं है। पुलिस फोर्स आएगी तो ही आपकी पाइप लाइन जोड़ी जा सकती है। अब आप इन हालातों को देखकर समझ सकते है कि किन बेबसी की हालातों में चिड़ावा का पीएचईडी विभाग पहुंच गया है। आपको यहां यह भी बता दें कि दो दिन पहले एसडीएम बृजेश कुमार ने जब चिड़ावा पीएचईडी विभाग का निरीक्षण किया। तो स्टोर में वॉल्व, पाइप लाइन, केबल, मोटर सारा सामान जीरो मिला था। यानि कि कहीं कुछ खराब भी हो जाए तो पीएचईडी आज के समय उस स्थिति में नहीं कि कुछ ठीक करवा दें। बहरहाल, यह हालात कब तक बने रहेंगे। यह देखने वाली बात होगी। लेकिन यह तो तय है कि पीएचईडी के भरोसे उपभोक्ताओं की इस गर्मी में प्यास कतई नहीं बुझने वाली है।
दो दशक से जारी फ्री पानी सप्लाई सुविधा को बरकरार रखा भगेरिया परिवार ने

चिड़ावा। कस्बे में पीने के पानी की समस्या ने विकराल रूप ले रखा है। वहीं अब इसके समाधान के लिए भामाशाह भी आगे आने लगा है। पिछले 20 सालों से कस्बे में गर्मियों के दिनों में टैंकरों के जरिए फ्री पानी सप्लाई की सुविधा को भामाशाह भगेरिया परिवार द्वारा शुरू कर दिया गया है। एसडीएम बृजेश कुमार ने परिवार द्वारा लगाए गए दो टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर परिवार के मुखिया व भाजपा नेता ललित भगेरिया समेत अन्य मौजूद थे। भगेरिया परिवार के अंकित भगेरिया ने बताया कि सुबह 8 से रात 8 बजे तक दो टैंकरों से चिड़ावा कस्बे में फ्री पानी सप्लाई किया जाएगा। इसके अलावा भगेरिया परिवार ने ठंडे पानी के लिए तीन वाटर कूलर भी पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय ललिता देवी भगेरिया, पूर्व पार्षद स्वर्गीय अरूण कुमार भगेरिया व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय अनूप कुमार भगेरिया की स्मृति में भेंट किए है। जिनका भी उद्घाटन एसडीएम बृजेश कुमार ने किया। चिड़ावा थाने में सीआई विनोद सामरिया की मौजूदगी में वाटर कूलर का शुभारंभ किया। वहीं राजकीय संस्कृति स्कूल में एसडीएम बृजेश कुमार की मौजूदगी में बेबी तानिया ने वाटर कूलर का फीता काटा। इसी तरह पिलानी के करणी माता मंदिर में भी एक वाटर कूलर रखवाया गया है। अंकित भगेरिया ने बताया कि उनका परिवार आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। भगेरिया ने बताया कि दो पत्थर की कुर्सियों को बाबा के समाधि स्थल के पास मुक्तिधाम में रखवाई गई है। एक पत्थर की कुर्सी पुलिस थाना के पास रखी गई है। मुख्य कल्याण जी के मंदिर के पास प्रतिदिन 15 पानी के कैन राहगीरों के लिए रखवाए जा रहे है। इस मौके पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, पार्षद शशिकांत, पूर्व पार्षद कैप्टन शंकरलाल, महेंद्र चेजारा, सत्येंद्र कौशिक, श्याम शर्मा, प्रदीप दरोगा, अमित—शशिकांत किठानियां, अंकित भगेरिया व इशू भगेरिया मौजूद रहे।