Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

तेज गर्मी से ‘कलेक्टर दीदी’ ने दी बच्चों को राहत, अब 11 बजे ही हो जाएगी छुट्‌टी

झुंझुनूं। तेज गर्मी के कारण स्कूल जा रहे नौनिहालों की सुध कलेक्टर दीदी ने ली है। जी, हां झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के स्कूल समय में दो घंटे की कटौती करते हुए उन्हें राहत दी है। अब तपती धूप में दोपहर एक बजे की बजाय प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की छुट्टी दो घंटे पहले 11 बजे ही हो जाएंगी। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए है। जिसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के विद्यार्थियों को अब सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक की बजाय सुबह साढ़े सात बजे से सुबह 11 बजे तक ही स्कूल जाना होगा।

यह आदेश नौ मई से प्रभावी हो गया। जो इस शैक्षणिक सत्र के अंत तक, यानि कि 16 मई 2024 तक लागू रहेगा। इसके बाद जब नया शैक्षणिक सत्र एक जुलाई 2024 से शुरू होगा। तो तत्कालीन स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी, दोनों तरह के स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया गया है। विद्यालयों में शिक्षक और कार्मिक विभागीय समयानुसार ही उपस्थिति देने तथा विद्यालयों में संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रखने के लिए भी कहा गया है। उनमें कोई परिवर्तन या फिर कटौती नहीं है। आपको बता दें झुंझुनूं में इनदिनों पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। साथ ही जिले में हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया हैं। ऐसे में बच्चों को राहत देने वाला यह फैसला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने लिया है।

वंचित उपभोक्ता पोस मशीन के माध्यम से करवा सकते हैं सीडिंग
रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजनान्तर्गत जनाधार सीडिंग से शेष रहे पात्र लाभार्थी, जिन्हें सब्सिडी राशि का लाभ नहीं मिल रहा है, वे पोस मशीन के माध्यम से सीडिंग अवश्य करवाए। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों पर स्थित पोस मशीन में जनाधार सीडिंग का ऑप्शन उपलब्ध है। रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के जनाधार सीडिंग से शेष रहे लाभार्थी आवश्यक रूप से पोस मशीन के माध्यम से सीडिंग का कार्य करवाना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें लाभ मिल सकें। उक्त सीडिंग कार्य उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क रहेगा।