Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

तबादलों की उठापठक; जॉइन करने के दूसरे ही दिन झुंझुनूं एसपी का तबादला, अब राजश्रीराज वर्मा होंगे नए एसपी

झुंझुनूं । तबादलाें की उठापठक में अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। कब किसका कहां तबादला हो जाए, यही चिंता सता रही है। पिछले एक सप्ताह से ऐसा ही हो रहा है। झुंझुनूं में जॉइन करने के दूसरे ही दिन एसपी का तबादला कर दिया। वे जिले के सारे पुलिस अधिकारियों से भी नहीं मिले थे कि तबादला हो गया। इसी तरह करीब एक माह पहले बदले गए कई एसडीएम भी फिर से जिले में आ गए और उनकी जगह लगने वालों को वापस बाहर जाना पड़ा। बिहार मूल के 35 वर्षीय राजर्षि राज वर्मा डूंगरपुर के दो दिन के कार्यकाल से पहले टोंक एसपी रह चुके हैं। इधर, दो ही दिन का चक्कर एसएचओ के तबादला आदेशों पर भी पड़ा है।

बता दें कि 6 दिन पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों के बड़ी संख्या में तबादले किए थे। इन सूची में सीकर व झुंझुनूं के एसपी बदले गए थे। तब झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई की जगह ज्ञानचंद यादव को लगाया गया था। यादव ने 21 फरवरी को जॉइन किया और अगले ही दिन यानी 22 फरवरी को उनका तबादला कर दिया। झुंझुनूं एसपी ज्ञानचंद यादव को जालौर लगाया गया है। उनकी जगह डूंगरपुर एसपी राजश्री राज वर्मा को झुंझुनूं एसपी लगाया है। इसी तरह तीन दिन पहले जॉइन करने वाले सीकर एसपी राममूर्ति जोशी को जीआरपी अजमेर लगा दिया। सीकर में अब जोधपुर आयुक्तालय से भुवन भूषण यादव को एसपी लगाया गया है।

कई एसएचओ के आदेश भी दो ही दिन बाद ‘संशोधित’ हुए

दो दिन पहले 20 फरवरी को किए गए कुछ एसएचओ के संशोधित आदेश निकाले गए हैं। जिसके तहत अब सीआई पवन कुमार चौबे सूरजगढ़ की बजाय कोतवाली संभालेंगे। जबकि राममनोहर को कोतवाली से गुढ़ागौड़जी लगाया गया है। एसआई कमलेश चौधरी को मलसीसर से पहले गुढ़ागौड़जी भेजा गया था। लेकिन अब वे गुढ़ागौड़जी की बजाय गोठड़ा थाना संभालेंगे। एसआई रामपाल को पहले गोठड़ा थाने लगाया गया था। जिन्हें अब पीपली चौकी प्रभारी लगाया गया है।

सीआई आशाराम गुर्जर को साइबर थाने में लगाया गया है। सीआई दयाराम को सदर थानाधिकारी लगाया गया है। मंडावा एसएचओ एसआई सुरेश कुमार रोलन को पहले मंडावा लगाया गया था। लेकिन अब उन्हें कोतवाली में बतौर एसआई लगाया गया है। सिंघाना एसएचओ एसआई विक्रम सिंह को पहले सदर एसएचओ लगाया गया था। लेकिन अब उन्हें चिड़ावा में एसआई लगाया गया है। एसआई सुखदेवसिंह चारण को सूरजगढ़ एसएचओ तथा महेंद्र सिंह को गुढ़ा से मुकुंदगढ़ थानाधिकारी लगाया गया है। एसआई चंद्रभान को पिलानी थाने में एसआई लगाया गया है। यह संशोधित आदेश एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने जारी किए हैं। जिनका भी अब तबादला हो गया है। इनके अलावा 46 एएसआई, 88 हैड कांस्टेबलों और 188 कांस्टेबलों के भी तबादले किए गए हैं।

चिकित्सा विभाग में भी बड़ा फेरबदल : डॉ. छोटेलाल फिर सीएमएचओ बने, बीडीके व नवलगढ़ जिला अस्पताल के पीएमओ बदले 

डॉ. छोटेलाल

राज्य सरकार ने जिले के चिकित्सा महकमे में भी बड़ा फेरबदल किया है। पूर्व में सीएमएचओ रह चुके डॉ. छोटेलाल को फिर से सीएमएचओ बनाया गया है। वे वर्तमान में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद पर थे। निवर्तमान सीएमएचओ डॉ. डांगी के बारे में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। सीएमएचओ कार्यालय में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा को नीमकाथाना जिले का सीएमएचओ बनाया गया है। इसी तरह बीडीके अस्पताल व नवलगढ़ जिला अस्पताल के पीएमओ भी बदले गए हैं। बीडीके में डॉ. संदीप पचार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का जिम्मा दिया गया है। संदीप पचार चर्म रोग विशेषज्ञ हैं। उधर, एनेस्थिसिया के वरिष्ठ विशेषज्ञ डाॅ. सुनील कुमार सैनी को नवलगढ़ के जिला अस्पताल का प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।

चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. अनिल लांबा को एपीओ किया गया है। उनकी जगह भामरवासी पीएचसी प्रभारी डॉ. तेजपाल कटेवा को बीसीएमओ बनाया गया है। धमोरा पीएचसी प्रभारी डाॅ. भूपेन्द्र सिंह को नीमकाथाना का खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। धमोरा में डॉ. डाॅ. अशोक कुमार यादव को लगाया गया है। इसी तरह अजाड़ी कलां सीएचसी प्रभारी डाॅ. रेखा को, झुंझुनूं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का जिम्मा दिया गया है। इनकी जगह झुंझुनूं सीएमएचओ दफ्तर से डाॅ. मनोज कुमार डूडी को लगाया गया है। नवलगढ़ बीसीएमओ डॉ.  गोपीचंद जाखड़ को जिला अस्पताल नवलगढ़ लगाया है। उनकी जगह नवलगढ़ से ही डॉ. प्रहलादसिंह खरींटा को बीसीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है।