Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

डॉ. जेसी जैन की पांचवीं पुण्यतिथि पर इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को खाना खिलाया, कंबल बांटे

डॉ. जेसी जैन की पांचवीं पुण्यतिथि पर विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित

डॉ. जैन को श्रद्धांजलि देते लायंस क्लब पदाधिकारी।

झुंझुनूं। लॉयंस क्लब झुंझुनूं के प्रेरणा स्रोत एमजेएफ लॉयन डॉ. जेसी जैन की पांचवी पुण्यतिथि पर उन्हें प्रातः लॉयंस भवन चूरू रोड तथा पंसारी लॉयंस अस्पताल बगड़ रोड पर क्लब सदस्यों द्वारा क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़ की अगुवाई में पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा क्लब द्वारा एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़ के आर्थिक सौजन्य से इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवाया गया तथा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान के सौजन्य से हवाई पट्टी स्थित झुग्गी झोपड़ियां में जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा, उपाध्यक्ष प्रथम लॉयन डॉ. बबिता कुमावत, उपाध्यक्ष द्वितीय लॉयन डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष लॉयन शिवकुमार जांगिड़, लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता, लॉयन शकुंतला पुरोहित, लॉयन डॉ. उम्मेदसिंह, लॉयन किशनलाल जांगिड़, एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, लॉयन विनीता शर्मा, लॉयन विश्वनाथ सोनी, लॉयन ओमप्रकाश जांगिड़, लॉयन महिपाल सिंह, लॉयन कैलाशचंद्र सिंघानिया, स्पेशल केबिनेट सेक्रेटरी लॉयन नरेंद्र व्यास, लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, राजेश ढाका सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधान भागीरथमल स्वामी की याद में हुई ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब चेलासी ने जीता

विजेता चेलासी टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।

मुकुंदगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा है कि पूर्व प्रधान भागीरथमल स्वामी हर एक जनप्रतिनिधि के लिए आदर्श है। उन्होंने प्रधान रहते हुए जिस तरीके से ग्रामीण विकास के लिए काम किया है। उसकी मिसाल आज भी दी जाती है। सुंडा रविवार को पूर्व प्रधान स्व. स्वामी की 41वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोल रहे थे। प्रधान सुंडा ने कहा कि जब उन्होंने प्रधान की कुर्सी संभाली तो उन्होंने भी यही संकल्प लिया था कि वे भी भागीरथमल स्वामी के पदचिह्नों पर चलें। जिसकी वे लगातार कोशिश कर रहे है। इससे पहले सभी अतिथियों ने स्व. भागीरथमल स्वामी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर एडवोकेट रक्षपाल स्वामी श्रीमाधोपुर, डॉ. दयाराम स्वामी, डीपीएस डूंडलोद के प्रिंसिपल ज्ञानप्रकाश, पबाना सरपंच विजेंद्र डोटासरा, मांडासी सरपंच राजेश, गोमाराम दतूसलिया कैरून, सुरजाराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी, राजवीर सिंह महला, पूर्व प्रिंसिपल पितराम कालेर, मुकुंदगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेघवाल आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि डॉ. महेश बिसु ने की। इस मौके पर स्व. भागीरथमल स्वामी की स्मृति में हर साल होने वाली ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी खेला गया। जिसमें चैलासी की टीम विजेता और ढिगाल की टीम उप विजेता रही। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे गए। संचालन जयसिंह कुलहरि ने किया।