Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

डूंडलोद में नववर्ष पर हुआ श्याम गुणगान महोत्सव, नंदू भैया के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु

डूंडलोद। नव वर्ष के प्रारंभ में सोमवार सायंकाल डूंडलोद में श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां के श्याम वाटिका के पास ग्वालियर के श्याम भैया एवं हीरानाथ शिवधाम आश्रम के महंत जीतनाथ महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक नंदलाल शर्मा नंदू भैया के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। नंदू भैया के अलावा कार्यक्रम में शीतल पांडे दिल्ली, सिद्धांत राज मोदी नगर, खुशबू यादव दिल्ली, यश मिश्रा जयपुर एवं मनोज ठठेरा झुंझुनूं ने भी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन विवेक पारीक ने किया।

डूंडलोद में हुए आयोजन में मौजूद श्रद्धालु।

इस अवसर पर प्रमोद टीबड़ेवाल के मार्गदर्शन में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। आयोजक सुभाष भूत ने सपत्निक श्याम बाबा की अखंड ज्योत ली तथा निखिल, आदित्य, आदिति, ज्योति, प्रिया एवं हर्षित बथवाल ने अतिथियों का दुपट्टा, माला, साफा एवं सुमनमाल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, भाजपा नेता ओमेंद्र चारण, डूंडलोद सरपंच हरफूलसिंह पूनियां, जगदीश चमड़िया, सुशील बजाज, दिनेश अग्रवाल, लखी बादूसरिया, प्रदीप बथवाल, अनिल गाडिया, श्रीकांत गाडिया, एडवोकेट अश्विनी महर्षि, मुकेश पारीक, सुभाष पाराशर, भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, सीताराम जीनगर, हुसैन खान, केडी यादव, हरिश पारीक, राधेश्याम सैनी, संजय पारीक, लोकेश पारीक, उमादत्त तोलासरिया, गोकुलचंद तोलासरिया, किशनसिंह उदावत, मुरारीलाल इंदौरिया, रामगोपाल भूत, उमेश मिश्रा, प्रद्युम्न शर्मा, सुभाष जांगिड़, सुभाष गढ़वाल, विक्रम मील, प्रवीण सैन, महावीर खवास, संदीप भूत, महेश भूत, रमेश मोदी, बसंत कानोडिया, गोपाल सैनी, श्रवण जाखड़, भीमसिंह, मनोज सैन, सुरेश नूआंवाला सहित बड़ी संख्या में दिल्ली, जयपुर एवं देश के अन्य भागों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुकुंदगढ़ मंडी में पोरवाल सर्किल पर नव वर्ष पर शांति के लिए किया हवन

मुकुंदगढ़ मंडी के पोरवाल सर्किल पर हवन करते हुए।

श्री बालाजी जनजागरण समिति के तत्वावधान में पोरवाल सर्किल पर नव वर्ष के मौके पर शांति हवन का आयोजन किया गया। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनोज पोरवाल ने बताया  मुकेश सुरोलिया के आचार्यत्व में शांति हवन का आयोजन किया गया। जिसमें राजेंद्र पोरवाल, नेमीचंद पूनियां, दीपक पोरवाल, हेमंत शर्मा, शंकरमल पंचलगिया, रवि शर्मा, मुकेश डोटासरा, निवास कॉमरेड, महेंद्रा दादरवाल, राघव बेसवाल, गंगाधर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने हवन में आहुति दी।