मुकुंदगढ़। कस्बे के सीकर-लुहारू रोड स्थित श्रद्धालुओं की एक ट्यूरिस्ट बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नवलगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार नवलगढ़ से मुकुंदगढ़ की ओर जा रही ट्यूरिस्ट बस डूंडलोद कस्बे में डीपीएस स्कूल के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 जने घायल हो गए।
हादसे की सूचना के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस में सवार लोगों ने बताया कि वह मेरठ से लाडनूं स्थित जैन मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे थे। नवलगढ़ जिला अस्पताल में एक साथ इतने घायल पहुंचने के कारण एक बार तो अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज शुरू किया। अस्पताल में 15 घायलों का इलाज जारी है। सूचना के बाद मुकुंदगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे को लेकर जानकारी ली।
मधुमक्खियों ने किया हमला, दो दर्जन घायल
खिरोड़ । मोहनवाड़ी गांव में एक महिला का दाह संस्कार करने के लिए मुक्ति धाम में गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में अनूप कंवर नाम की महिला का निधन हो गया था। दाह संस्कार करने के लिए महिला का शव श्मशान में लेकर पहुंचे थे। ग्रामीण चिता को सजा रहे थे। उसी दौरान वहां पीपल के पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान करीब दो दर्जन लोगों को मधुमक्खियां ने काट लिया। जिससे लोग घायल हो गए। लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। गांव के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल हुए लोगों को नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।