Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

डूंडलोद महंत उतरे मैदान में, बोले-घुसपैठियों को जिले से बाहर निकालो, वरना बड़ा आंदोलन

झुंझुनूं। डूंडलोद शिव धाम आश्रम के महंत योगी जीतनाथ महाराज ने जिले के अंदर रह रहे अवैध बांग्लादेशी एवं अन्य देशों के कुछ लोगों को जिले से बाहर निकालने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व डीजीपी के नाम झुंझुनूं जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर कहा है कि घुसपैठियों को बाहर नहीं निकाला तो प्रदेशस्तर पर आंदाेलन किया जाएगा। महंत की सक्रियता को देखकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। लोग इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के अंदर पिछले दो-तीन साल से बहुत सारे लोग रह रहे हैं। जो कि आसपास के क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के अंदर संलिप्त है। वह लोग अपना भेष बदलकर अनेक प्रकार के अपराधी गतिविधियां करते हैं।

इन लोगों की प्रशासन के द्वारा पहचान करनी चाहिए और जो व्यक्ति अवैध रूप से जिले में रह रहा है। उसको चिह्नित कर उसे पूछताछ करनी चाहिए कि जिले के अंदर किस व्यक्ति की मदद से जिले में रह रहे हैं एवं उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। अगर इन लोगों पर समय रहते हुए कार्रवाई नहीं की जाएगी तो भविष्य के अंदर प्रदेश लेवल पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र की शांति और सौहार्द के लिए अति आवश्यक है। ज्ञापन के समय भास्कर दूलर संस्थापक गौवंश एवं पुजारी अधिकार रक्षा मंच, आरसी शर्मा भाजपा नेता, महेश, आशु, हिमांशु, लकी डीडवानिया, अनिल कुमार यादव एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।