Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

डीपीएस डूंडलोद में अरुणिमा (युवा समागम) कार्यक्रम 19 से, तीन रोज चलेगा कार्यक्रम

झुंझुनूं। युवाओं की ऊर्जा शक्ति को राष्ट्रीय निर्माण के लिए प्रेरित करने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड, युवा साथी संगठन व डूंडलोद शिक्षण संस्थान की ओर से 19 से 21 जनवरी तक डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद में अरुणिमा (युवा समागम) कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से अतिथि भाग लेंगे व अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस बारे में डीपीएस झुंझुनूं में पत्रकार वार्ता हुई। संस्था सचिव बीएल रणवा ने बताया कि डूंडलोद में युवाओं के लिए ऐसा आयोजन होना बड़ी बात है।

डूंडलोद शिक्षण संस्थान ग्रुप ने हमेशा से ही शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने व युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए काम किया है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाएंगे, ताकि युवाओं को भविष्य में होने वाले नवाचारों की जानकारी मिल सके व युवाओं की ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लग सके। इस कार्यक्रम में अनुभवी व आधुनिक विचारधारा के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता, युवा उद्योगपति व खिलाड़ी अपने अनुभव व्यक्त करेंगे। सम्मेलन में संकलित विचारों को राष्ट्रीय नीतियों के प्रारुप में सम्मिलित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए कोई शुल्क नहीं है। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। संस्था सचिव बीएल रणवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 18 से 35 साल के युवा भाग ले सकेंगे।

युवाओं को https://rb.gy/u3aglf पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आयोजकों द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरुप चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को एसएमएस या मेल द्वारा सूचना भेजी जाएगी। डीपीएस की ओर से भोजन, आवास की ओर से की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक नंदकुमार, सूचना आयुक्त हरियाणा प्रदीप शेखावत, हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रिय संगठक मुरली मनोहर, डीएम किरण, अनुराग सक्सैना, डॉ. एसएम प्रसन्ना कुमार, विनय सिंवर, संजय सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक), श्रीवर्धन, जसवंत खत्री, डॉ. आशुतोष पंत, नीरज चौधरी माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही, आकाश झा, कैलाश पहाड़िया सदस्य सचिव, राजस्थान युवा बोर्ड, नरेश कुमावत अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे। तीन रोज चलने वाले कार्यक्रम में अगल-अगल विषयों में पर चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles