Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

बीडीके अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग से बच्चों के सभी वार्डों को एमसीएच विंग में शिफ्ट करना होगा

झुंझुनूं,। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चा व महिला ओपीडी, एमसीएच विंग, अन्नपूर्णा रसोई, धर्मशाला, पर्ची काउंटर, जनाना विंग में वार्ड, नर्सिंग कॉलेज आदि का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। एमसीएच विंग के जनाना वार्ड में प्रसूताओं से बात कर उन्हें मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी ली। जिस पर प्रसूताओं ने संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जनाना विंग में खाली पड़े वार्ड को काम में लेने, बीडीके अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग में बच्चों के सभी वार्डो को एमसीएच विंग में शिफ्ट करने, कॉटेज वार्ड को काम लेने तथा एमसीएच विंग के सैकंड फ्लोर पर आरओ लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज में नियमित कक्षा लगाने, बीडीके अस्पताल के सांकेतिक बोर्ड को दुरूस्त करने, अस्पताल के फायर सिस्टम की समय समय पर मॉक ड्रिल करने, आईसी सामग्री को अपडेट कर लगाने, पंखों की मरमत करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विजिट के दौरान राजकीय बीडीके अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई व धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। विजिट के दौरान पीएमओ डॉ. संदीप पचार, आरएमओ डॉ. राजवीर, डॉ. बंशीधर झाझड़िया, डॉ. प्यारेलाल भालोठिया, डॉ. अरूण बाटड़, डॉ. नावेद अखतर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू सहित अन्य मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर ने लिया नगर परिषद कार्यालय का जायजा

नगरपरिष में कलेक्टर चिन्मयी गोपाल।

जिला कलेक्टर ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय की साफ-सफाई, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे सहित टैक्स, फायर सेफ्टी सर्वे, पट्टे, भवन परमिशन, प्रधानमंत्री आवास, सीवरेज कार्य, स्ट्रीट लाइट, शहर की सफाई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक शाखा में जाकर वहां के कार्मिकों से फीडबैक लिया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान फायर सेफ्टी सर्वे, बकाया टैक्स जमा नहीं करवाने वालो पर करवाई करने, पट्टे की फाइल जमा करवाने, लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, रेवेन्यू बढ़ाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया भी मौजूद रहे।

ऑफिसर क्लब में होगा सुविधाओं का विस्तार

ऑफिसर क्लब में जायजा लेतीं कलेक्टर चिन्मयी।

जिला मुख्यालय के ऑफिसर्स क्लब का जल्द ही विकास करवाया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया ने क्लब की विजिट की और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ को क्लब का डवलपमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्लब के सदस्यों की संख्या बढ़ाने और शुल्क में बढ़ोतरी करने के बारे में भी सुझाव लिए।

Previous article