Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

डाॅक्टर राजकुमार डांगी ही हाेंगे सीएमएचओ, सरकार ने डीडीओ पावर सौंपे

झुंझुनूं । राज्य सरकार ने कोर्ट से स्टे लेकर आए सीएमएचओ डाॅक्टर राजकुमार डांगी काे फिर से डीडीओ पावर सौंप दिए हैं। अब वे ही सीएमएचओ रहेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डाॅ. रविप्रकाश माथुर ने इसके आदेश जारी किए हैं। दरअसल प्रदेश में सरकार बदलने पर सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी को हटाकर पूर्व सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर काे लगा दिया गया था। अपने से जूनियर काे सीएमएचओ लगाने पर डाॅ. डांगी ने काेर्ट में याचिका लगाई। इस पर काेर्ट ने डांगी के तबादला अादेश पर स्टे दे दिया था। इस कारण दाेनाें ही सीएमएचअाे के पद पर कार्यरत थे। बाद में राज्य सरकार ने 22 मार्च काे ‎‎डॉ. ‎‎गुर्जर को ‎सीएमएचओ के पद पर कार्यभार कराने व ‎आहरण वितरण की शक्तियां साैंप दी थी। अब सरकार ने अपने अादेश काे वापस लेते हुए काेर्ट स्थगन अादेश पर रहने वाले अधिकारियाें काे समस्त आहरण अधिकारी के पाॅवर दे दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से एक सीट पर दो सीएमएचओ लगे हुए थे। हालांकि डीडीओ पावर सरकार द्वारा लगाए गए डॉ. छोटेलाल गुर्जर के पास थे। लेकिन अब सरकार ने इसे कोर्ट आदेशों की पालना के तहत डॉ. गुर्जर से डीडीओ पावर लेकर डॉ. डांगी को सौंपने के आदेश दिए हैं।

अम्बालाल मीणा होंगे झुंझुनूं के नए सीईओ

कार्मिक विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अम्बालाल मीणा को जिला परिषद झुंझुनूं का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा जारी आदेश में जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड के विशेषाधिकारी अम्बालाल मीणा का जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी के पद पर स्थानांतरण किया है। उल्लेखनीय है कि अब तक एडीएम रामरतन सौंकरिया के पास ही सीईओ का चार्ज था।

गौरतलब है कि इससे पहले वर्तमान एडीएम रामरतन सौंकरिया को ही सीईओ लगाया गया था। लेकिन इसके दो दिन बाद ही उनका तबादला सीईओ पद से एडीएम पद पर कर दिया था। तब से दोनों पद सौंकरिया के पास ही थे।