Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, डंपर चालक मौके से फरार

नवलगढ़ । गोठड़ा में मंगलवार शाम डस्ट से भरे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। गोठड़ा पुलिस ने डंपर व बाइक को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार गोशाला के निकट वार्ड 22 निवासी युवक दिलीप असवाल व विजय चावला बाइक से गोठड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान परसरामपुरा की तरफ से तेज गति से डस्ट से भरा हुआ डंपर आ रहा था। डंपर ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे वार्ड 22 निवासी बिजेश चावला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिलीप असवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राइवेट गाड़ी से नवलगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

युवा नेता राकेश दायमा ने बताया कि दोनों ही युवक फेरी लगाकर गैस चूल्हा व कुकर ठीक करने का काम करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड पर ओवरलोड डंपर काफी तेज गति से दौड़ते हैं। रोड पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है। ऐसे में तेज तोड़ते हुए वाहनों पर अंकुश लगना चाहिए।

चिड़ावा में निजामपुरा ओजटू के विक्षिप्त की ट्रेन के आगे आने से मौत हुई
चिड़ावा । शहर के अरड़ावता रोड रेलवे फाटक से करीब तीन किलोमीटर पहले मंगलवार शाम एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन के आगे आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव आकावाली ढाणी निजामपुरा तन ओजटू के 42 वर्षीय प्रदीप पुत्र रणधीर मेघवाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक विक्षिप्त अधेड़ शाम करीब चार-सवा चार बजे जयपुर से गंगानगर जाने वाली ट्रेन के आगे आ गया। जिसके शव को ट्रेन के गार्ड ने चिड़ावा प्लेटफार्म तक पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाने के एएसआई राजेंद्रसिंह रेलवे स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। थोड़ी देर बाद आए परिजनों ने प्रदीप के शव की पहचान की।