Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 13 जून।
कोरोना संकटकाल के चलते शादी विवाह में 50 लोगों से अधिक लोगों की भीड़ नहीं करने के आदेश पर टेंट व्यापारियों के संकट खड़ा हो गया है। तकरीबन 15 मार्च से बिना काम धंधे के घर बैठे टेंट व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से शादी ब्याह में लोगों की संख्या बढ़ाने तथा सेवा क्रेडिट कार्ड जारी करने की मांग की है। झुंझुनूं टेंट किराया व्यवसाय समिति ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्रप्रसाद अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान क्रेडिट कार्ड की तरह टेंट व्यवसायियों के लिए भी सेवा क्रेडिट कार्ड जारी करने की मांग की। समिति अध्यक्ष राजेंद्र फौजी ने बताया कि जिले में लगभग सात से आठ हजार टेंट व्यवसायी है। इनके साथ इवेनट, फ्लावर, लाईट, जनरेटर, लवाजमा, डीजे, साउंड, बैंड, फोटोग्राफर, केटरिंग, हलवाई, विवाह स्थल संचालक और उनके साथ जुड़े करीब 50 से अधिक श्रमिक अपना सर्विसेज श्रेणी का कार्य राजस्थान में करते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते व्यापार सीजनल 15 जून से ठप्प पड़ा है और अब सावे बंद हो जाने के बाद 25 नवंबर को पहला सावा शुरू होगा। नौ महीने तक व्यापार ठप्प रहने से व्यापारियों एवं कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। समिति सचिव रतनलाल शर्मा ने बताया कि पचास लोगों की अनुमति के चलते टेंट का धंधा रूका हुआ है। यदि शादी में 300-400 लोगों की अनुमति होती तो फिर भी कुछ व्यापार शुरू रहता। उन्होंने बताया कि बैंकों व वाहनों की किश्त के लिए भी रोज रोज फोन आते हैं। वाहन जब्त करने व पेनेल्टी लगाने की नसीहत देते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार हमारी मांग की तरफ ध्यान नहीं देती है तो मजबूरन अलग कदम उठाना होगा। इस दौरान उपाध्यक्ष श्रवण सैनी, कोषाध्यक्ष राकेश जांगिड़, गजानंद लालपुरिया आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -