Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

टुकड़े टुकड़े इश्क की वेब सीरिज में नजर आएंगी उदयपुरवाटी की बबीता चेजारा, इंस्पेक्टर का कर रही हैं रोल

उदयपुरवाटी (विकास योगी)। कस्बे के वार्ड नं. 15 निवासी बबीता चेजारा पुत्री परमेश्वरलाल चेजारा वेब सीरिज में नजर आएगी। जानकारी के अनुसार बचपन से ही मॉडलिंग का शौक रखने वाली बबिता चेजारा अब टुकड़े टुकड़े इश्क की वेब सीरिज में अपना रोल अदा करती नजर आएगी। बबीता का कहना है कि मुझे बचपन से ही मॉडलिंग करने का शौक था। जिसके लिए वे उदयपुर सिटी के भानसोल गांव में एक टीचर के रूप में 2018 के अक्टूबर महीने में गई थी। उसी दौरान टीचर के साथ-साथ शौक के अनुसार मॉडलिंग करना भी शुरू कर दिया था। मॉडलिंग के समय उदयपुर सिटी में उनकी रिया से दोस्ती हो गई। वहां पर बबीता ने अपनी बातें रिया से शेयर करी। रिया ने ही बबीता को अपनी इंदौर की दोस्त नित्या से बातचीत करवाकर फिल्मी दुनियां में काम करने का ऑफर दिलाया था। इंदौर निवासी नित्या ने अपनी मौसी के बेटे भाई वेब सीरिज के डायरेक्टर राजा ठाकुर से मिलकर बबीता को वेब सीरिज में काम करने के लिए ऑफर किया।

डायरेक्टर राजा ठाकुर ने बबिता का इंटरव्यू लिया तो बबिता को टुकड़े टुकड़े इश्क की वेब सीरिज में काम करने के लिए ऑफर कर दिया। बबिता ने कहा कि वे पहली वेब सीरिज में काम कर रही है। आगे भी अन्य वेब सीरिज में काम करेगी। बबीता ने बताया कि वे जब उदयपुर सिटी आई तो शादीशुदा थी। बबीता यहां भेजने में मेरे पति का साथ था, लेकिन बबीता के ससुराल के अन्य लोग बबिता के यहां आने के पक्ष में नहीं थे। बबीता के पति भी उसे ससुराल में खूब टॉर्चर करते थे। जिसके बाद में उनके बीच में अनबन सी हो गई और हमने एक दूसरे से अलग रहने का निर्णय कर लिया था। अभी हमारे दोनों के बीच में जल्द ही तलाक की प्रोसेस पूरी हो जाएगी। के बाद दूसरी शादी भी नहीं करूंगी। मॉडलिंग व वेब सीरिज की शूटिंग शनिवार व रविवार को होती है।

वेब सीरिज में बबीता दिखेंगी जांच अधिकारी के रोल में

उदयपुरवाटी की बबीता चेजारा

बबीता चेजारा टुकड़े टुकड़े इश्क की वेब सीरिज में पुलिस की वर्दी में जांच अधिकारी के रोल में मामलों की गंभीरता से जांच करते हुए नजर आएगी। बबीता ने बताया कि टुकड़े टुकड़े इश्क की वेब सीरिज से आमजन को संदेश मिलेगा कि आजकल के दौर में लड़कियां जल्द ही बिना सोचे समझे लड़कों के झांसे में आ जाती है। लड़के प्यार के नाम पर सिर्फ लड़कियों से धोखा करते हैं। अंत में लड़के कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर एक-एक करके उनको मौत के घाट उतार देते हैं। ऐसे लड़कों से सावधान रहने का संदेश लड़कियों व महिलाओं के लिए टुकड़े टुकड़े इश्क वेब सीरिज देंगी। वेब सीरिज की शूटिंग करीब 1 साल तक चलेगी। उसके बाद में टीवी व ओटीटी पर मूवी देखने के लिये लॉन्च होगी।

वेब सीरिज फिल्म की शूटिंग इन स्थानों पर हुई
टुकड़े टुकड़े इश्क वेब सीरिज की शूटिंग बदनावर, रतलाम व मुंबई में चल रही है। वेब सीरिज में मुंबई के फिल्म अभिनेता मुस्ताख खां, मुंबई से पेरिस सिंह कविता, रतलाम और बदनावर व इंदौर के कलाकारों ने शूटिंग में भागीदारी निभा रहे हैं। वेब सीरिज के डायरेक्टर राजा ठाकुर एक अहम रोल निभा रहे हैं। इस वेब सीरिज की कहानी में युवक-युवती के प्रेम का नाटक करके उसकी हत्या कर देते हैं। पांच एपीसोड की शूटिंग अलग-अलग जगह हो चुकी है।