Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं से मिले बृजेंद्र ओला, बोले-10 साल से सशक्त प्रतिनिधित्व नहीं रहा लोकसभा में

झुंझुनूं। झुंझुनूं में कांग्रेस ने अपना लोकसभा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिया है। सोमवार को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी एवं झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला ने अपने मान नगर स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजेंद्र ओला ने कहा कि विडंबना है कि 10 साल से लोकसभा में कोई भी सशक्त प्रतिनिधित्व झुंझुनूं से नहीं मिला। जिसके कारण 2013 व 2014 में जो काम यूपीए की सरकार ने मंजूर किए थे। या तो वो अब तक शुरू नहीं हो पाए और यदि कोई काम शुरू भी हो गया तो वो आज भी अधूरा पड़ा है।

उन्होंने कहा कि वे 36 कौम को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। राहुल गांधी ने न्याय यात्रा में जो पांच बातें रखी है। उनके अलावा कांग्रेस का घोषणा पत्र हम चुनाव मैदान में लेकर वोट मांगने जाएंगे। बात चाहे अग्निवीर के माध्यम से सेना में नौकरियों को खत्म करने हो या फिर युवाओं में बढती बेरोजगारी की। किसानों, महिलाओं समेत सभी मुद्दे चुनाव में आमजन के बीच लेकर जाएंगे और निसंदेह अच्छे मतों से कांग्रेस इस बार झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि समय काफी कम मिला है। लेकिन लोकसभा चुनाव अलग तरीके से लड़ा जाता है। हमारे विधायक, नेता, कार्यकर्ता और सभी समर्थक लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। लोगों से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा यमुना के पानी को लेकर झूठ बोल रही है या फिर सच। यह तो एमओयू का खाका पब्लिक डोमेन में रखने के बाद ही साफ होगा। लेकिन झुंझुनूं 1994 के समझौते के अनुसार ही पानी लेगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की घोषणा में देरी के एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है।

कांग्रेस झुंझुनूं जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा सम्मानित

कांग्रेस झुंझुनूं जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा को सामाजिक सेवा के लिए फिर से सम्मान मिला है। जयपुर के दुर्गापुरा रोड पर स्थित राजस्थान कृषि अनुसंधान केंद्र ऑडिटोरियम में समाज, राष्ट्र और मानवता की सेवा करने वाले लोगों का आर के मेमोरियल सामाजिक संस्था द्वारा सम्मान किया गया। नवलगढ़ प्रधान और झुंझुनू कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा को भी यहां विभिन्न सामाजिक सरोकारों के लिए सम्मानित किया गया। दिनेश सुंडा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, रक्तदान व खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने एवं नशा मुक्ति के लिए लंबे समय से सक्रिय हैं। इससे पहले दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में 16 से 18 फरवरी 2024 को “तंबाकू और स्वास्थ्य“ विषय पर हुए छठे राष्ट्रीय सम्मेलन में संपूर्ण देश में एकमात्र जनप्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए और तंबाकू मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सम्मानित भी हुए।