चिड़ावा। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा लगातार सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार ने बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर कुल छह अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि पंचायत समिति कार्यालय में जेटीए राममेहरसिंह तथा सुनिल धनखड़ के अलावा सहायक लेखाधिकारी रतनलाल मील कार्यालय समय में उपस्थित नहीं मिले।
इसी क्रम में सीडीपीओ कार्यालय में खुद सीडीपीओ डॉ. प्रभा लांबा तथा उनके ही कार्यालय की सहायक लेखाधिकारी मोनिका यादव भी लेट लतीफों में शामिल थी। पंचायत समिति में ही एक कक्ष में राजस्थान ग्रामीण आजीविका का कार्यालय संचालित है। जिस पर एसडीएम बृजेश कुमार ने सभी अनुपस्थित छह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि लगातार सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण जारी है। अधिकारियों और कर्मचारियों से बार—बार निवेदन किया जा रहा है कि वे कार्यालय समय में पहुंचे और आम जनता के कार्य करें। वहीं कार्यालय समय पूरा होने के बाद ही घर जाए। यदि बीच में कोई ट्यूर आदि भी है। तो मूवमेंट रजिस्टर में उसकी एंट्री करें। यदि इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अनुशंषा की जाएगी।निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया भी थे।
सुलताना में श्रम दिवस पर एईएन साहब ने भी मना ली छुट्टी
अजमेर डिस्कॉम में श्रम दिवस के मौके पर ग्रेड पे 4200 तथा पे लेवल 11 तक के अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश दिया गया था। लेकिन इस अवकाश का फायदा ग्रेड पे 4200 और पे लेवल 11 से उपर के अधिकारियों ने भी उठा लिया। यह मामला सामने आया है समीपवर्ती सुलताना में। जहां पर अजमेर डिस्कॉम के एईएन कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार पहुंचे थे। जहां पर उन्हें कोई कर्मचारी और अधिकारी नहीं मिला। जब पता किया तो जानकारी सामने आई कि श्रम दिवस पर बुधवार को अवकाश था। लेकिन एईएन स्तर के अधिकारी इस अवकाश में शामिल नहीं थे। बावजूद सुलताना एईएन मायालाल कुमावत भी गायब नजर आए और उन्होंने भी छुट्टी मना ली।
अब एसडीएम बृजेश कुमार ने एईएन मायालाल कुमावत को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा पीएचईडी के जेईएन कार्यालय तथा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। सीएचसी में व्यवस्थाएं माकूल और स्टाफ उपस्थित मिला। वहीं जेईएन कार्यालय में भी स्टाफ उपस्थित मिला। शिकायत संधारण रजिस्टर में कमियां मिली। जिसे दूर करने के निर्देश दिए गए है।