Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

टांई के दोहिते अजयसिंह राठौड़ बने झालावाड़ कलेक्टर

अजयसिंह राठौड़

झुंझुनूं। स्वच्छ भारत मिशन निदेशक आईएएस और अजय सिंह राठौड़ को झालावाड़ जिले का कलेक्टर लगाया गया है। वे 2000 में जिले के नवलगढ़ में एसडीएम रह चुके हैं। राठौड़ की बतौर कलेक्टर पहली पोस्टिंग है। आईएएस अजय सिंह राठौड़ को वाइल्ड लाइफ व पुरानी हवेलियों की फोटोग्राफी करने का भी शौक भी है। आईएएस राठौड़ का ननिहाल बिसाऊ के निकट टाई में है। उनके कलेक्टर बनने पर उनके ननिहाल टांई में खुशी जताई गई।

इससे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के डिप्टी सेक्रेटरी रहे हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के डिप्टी सेक्रेटरी रहे हैं। साथ ही 2009 में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे के प्राइवेट सेक्रेटरी भी रहे हैं। इनका मूल निवास अजमेर है। वे प्रमोटेड आईएएस हैं।