Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

झेरली आश्रम पर लगे आरोपों को लेकर ग्रामीणों के किया पिलानी पुलिस थाने का घेराव, बोले-निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कारवाई हो

पिलानी। झेरली में गुरुवार को आम रास्ते को लेकर हुए विवाद को लेकर घूमनसर व झेरली सरपंच ने आश्रम के महंत पर हथियार रखने व अपराधियों को शरण देने के आरोपों को लेकर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घूमनसर, झेरली, ढंढारिया, पिलानी, खुडानिया सहित अन्य गांवों के सैंकड़ों लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने थाना अधिकारी नारायण सिंह को ज्ञापन देकर आश्रम और महंत पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच करने व जांच में सहयोग देकर आरोपियों के विरुद्ध कारवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जोहड़ में पेड़ पौधों को बचाने के लिए तारबंदी गांव के सहयोग से की गई व जोहड़ में डिग्गी भी गांव के सहयोग से खोदी गई। जिससे पेड़ों में पानी डल सके।

इसमें आश्रम व महंत किसी भी प्रकार भागीदार नहीं है फिर भी कुछ लोग महंत को टारगेट बना रहे है। ग्रामीणों ने पुलिस को दिए ज्ञापन में बताया कि झेरली सरपंच पति पूर्णमल व घूमनसर सरपंच नरेंद्र उर्फ़ धाकड़ जोहड़ पर कब्जा करना चाहते है और सरपंच का पॉवर का गलत प्रयोग कर रहे है। इन्होंने आश्रम पर जो आरोप लगाए है। वे अपने द्वेष पूर्ण भाव से लगाए है। जिससे आश्रम से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं को ठेस पहुंची है। इस मौके पर नरेंद्र झेरली, विजय कुमार, अजय, चेतन, आशीष, पंकज, नवीन कुमार, इंद्राज सैनी, भगवती प्रशाद, भानूप्रताप, सुरेंद्र, विकास डूमोली, नवीन रामपुरा, प्रवीण सिंह खुडानिया, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र, महताब सिंह, कैलाश कुमार, मोहनलाल, मातूराम, संजीव, पवन, लोकेश डाडा, सुनील, सत्यवीर, सुरेंद्र सिंह सहित बुजूर्ग व महिलाए उपस्थित रहे।