Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
सूरजगढ़, 2 जून।
कोविड 19 के लॉक डाउन में दी गई नियमों में ढील व छूट के बाद झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ उपखंड पर व्यस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर यूडी खान सूरजगढ़ उपखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर खान ने पिलानी में पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद सूरजगढ़ पंचायत समिति की पिलोद व भावठड़ी गांव चल रहे मनरेगा कार्यों का भी निरिक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर खान ने मौके पर मौजूद मेट व बीडीओ से चल रहे कार्यों की प्रगति जानी। जिला कलेक्टर ने हरियाणा बॉर्डर का जायजा लेते हुए वहां लगाई गई चौकी व कैंप का निरिक्षण किया। डीएम खान ने पिलोद गांव के कीस्टोन कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां हो रही सैंपलिंग व अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से अध्ययन करते हुए क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगो से दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की जानकारी ली। इस दौरान डीएम खान ने चिकित्सकों व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर के दौरे की पूर्व सूचना होने के बाद व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर दी गई थीं। जिन्हें देखकर जिला कलेक्टर स्थानीय प्रसाशन की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। जिला कलेक्टर खान ने आगामी मानसून के दौरान नरेगा में सार्वजानिक स्थानों पर सघन पौधारोपण करने के साथ अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाए जाने की बात कही।
- Advertisement -