Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

झुंझुनूं में शेखावाटी के पहले इस्कॉन मंदिर का भूमि पूजन, 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे, दो साल में बनकर तैयार होगा मंदिर

झुंझुनूं। दुनिया के 120 देशों में 800 से अधिक मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित होने के बाद अब इस्कॉन मंदिर व सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना शेखावाटी में भी होगी। शुक्रवार को झुंझुनूं में शेखावाटी के पहले इस्कॉन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र का भूमि पूजन हुआ। राजस्थान पुलिस में आईजी अशोक कुमार गुप्ता के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में इस्कॉन जयपुर के अध्यक्ष पूज्य पंचरत्न दास तथा राजस्थान के प्रभारी परम पूज्य श्री राधा श्यामानंद महाराज के सानिध्य में नौ दानदाताओं ने भूमि पूजन में हिस्सा लिया। इस मौके पर आईजी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस्कॉन के पूरे विश्व में खूबसूरत मंदिर है। लाखों-करोड़ों भक्त आते हैं। शेखावाटी की पावन धरा पर इस्कॉन मंदिर की स्थापना यहां के आध्यात्म व सनातन संस्कृति को नई दिशा देगा। इसके लिए उन्होंने झुंझुनूं की परिचालन समिति के चेयरमैन पवन कुमार केजड़ीवाल समेत पूरी टीम को बधाई दी।

इस मौके पर परिचालन समिति के उपाध्यक्ष परमेश्वर हलवाई ने बताया कि इस्कॉन के 120 देशों में 800 से ज्यादा मंदिर है। झुंझुनूं में शेखावाटी का पहला इस्कॉन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित हो रहा है। उन्होंने बताया कि दो साल में करीब पांच करोड़ रूपए की लागत से यह मंदिर स्थापित होगा। इसके लिए पवन केजड़ीवाल और गिन्नीदेवी राधाबल्लभ खेतान चेरिटेबल ट्रस्ट ने जमीन उपलब्ध करवाई है। इसके अलावा भी काफी दानदाता आगे आ रहे है। यहां पर गोविंदा रेस्टोरेंट की स्थापना होगी। इसके अलावा साहित्य का प्रकाशन और वितरण होगा। भोजन—प्रसाद, सत्संग, प्रवचन, गीता पाठ और बच्चों का संस्कार केंद्र होगा। सांस्कृतिक केंद्र में बच्चों को सनातन संस्कृति के करीब लाया जाएगा। मोबाइल और पाश्वचात्य संस्कृति से दूरी बनाते हुए उन्हें हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा।

मोदियों की जाव में 1382 वर्गगज भूमि में बनेगा मंदिर

आपको बता दें कि झुंझुनूं में इस्कॉन मंदिर मोदियों की जाव स्थित 1382 गज भूमि परबनेगा। आज तिवाड़ी की बगीची में देवकीनंदन प्रभु के सानिध्य में भूमि पूजन व हवन हुआ। इस दौरान मंच पर कार्यक्रम के प्रायोजक व मुंबई के उद्योगपति पवन कुमार टीबड़ेवाल, वृंदावन के राधा श्यामानंद महाराज, इस्कॉन मंदिर जयपुर के अध्यक्ष पंचरत्न दास, संचालन समिति के अध्यक्ष पवन केजड़ीवाल, सचिव दिनेशचंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनोद सिंघानिया, पवनकुमार दामोदर प्रसाद गुढावाला सहित अन्य जन मौजूद थे। स्वागत उद्बोधन परमेश्वर हलवाई ने दिया। मंदिर निर्माण के लिए मोदियों की जाव में तिवाड़ियों की बगीची की 1052 गज भूमि संतोष केजड़ीवाल पत्नी पवन केजड़ीवाल एवं परमेश्वर हलवाई की प्रेरणा से श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान ट्रस्ट के सौजन्य से सहित अतुल गाडिया द्वारा 330 गज भूमि दान की गई है।

मंड्रेला रोड पर भी मिली 23 बीघा भूमि

संस्था को मंड्रेला रोड पर भी पूर्णिमा देवी पत्नी विजय भारती ने 23 बीघा भूमि उपहार में दी है। कार्यक्रम के समापन पर नवीन कांति दास ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, श्रीश्याम आशीर्वाद सेाव संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, श्री गल्ला व्यापार संघ से आनंद टीबड़ा, रूपेश तुलस्यान, हितेश केजड़ीवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान नूआंवाला, अंकित पाटोदिया, जुगल हलवाई, अग्रवाल समाज के मंत्री शिवचरण हलवाई, सुभाष पंसारी, नवल खंडेलिया, मनोहर अग्रवाल, संजय पारीक, श्रवण केजड़ीवाल, कैलाशचंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार, गुड्डू गाडिया, पुरुषोत्तम खाजपुरिया, एडवोकेट नरेश परसरामपुरिया, कमल केजड़ीवाल, मनीष बगड़िया, अतुल गाडिया, श्यामसुंदर तुलस्यान, प्रमोद शर्मा समेत शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित अन्य गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Previous article