Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

झुंझुनूं में शिक्षा विभाग का दफ्तर बना अधिकारियों की कुश्ती का अखाड़ा

डीईओ सुभाषचंद्र ढाका

झुंझुनूं। जिला मुख्यालय पर स्थित शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा दफ्तर (जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, माध्यमिक) दो अधिकारियों की कुश्ती का अखाड़ा बना हुआ है। दोनों के बीच करीब छह माह से जुबानी जंग चल रही है। दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस जंग में कार्यालय का स्टाफ भी दोनों के पक्ष में बंटा हुआ है। डीईओ की कार्यशैली के खिलाफ एडीईओ खुद दफ्तर के बाहर धरना भी दे चुके हैं। वहीं नियम विरुद्ध पदस्थापन व एपीओ के मामले में डीईओ निलंबित हो चुके हैं, लेकिन कोर्ट से स्टे लेकर वापस कुर्सी पर जम गए।

दोनों के बीच अब ताजा विवाद एक स्कूल के निरीक्षण को लेकर खड़ा हुआ है। इस मामले में डीईओ ने एडीईओ को कारण बताओ नोटिस दे दिया कि वे निरीक्षण करने ही क्यों गए? जानकारी के अनुसार एडीईओ उम्मेद महला ने दो दिन पहले भूरासर का बास के राउमावि का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में संस्था प्रधान समेत कई शिक्षक गैर हाजिर मिले थे। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका की ओर से एडीईओ सैकंडरी उम्मेदसिंह महला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि आपने जिस दिन स्कूल में निरीक्षण किया। उसकी रिपोर्ट उसी दिन प्रस्तुत करनी चाहिए थी। रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने से निरीक्षण में गैर हाजिर मिले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकी।

नोटिस के हवाले से डीईओ सुभाषचंद्र ढ़ाका ने बताया कि भूरासर का बास स्कूल निरीक्षण के दौरान दोषी पाए कर्मचारियों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई और यदि नहीं की गई तो उसका कारण बताया जाएं। डीईओ ने बताया कि दो दिन के अंदर नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो एडीईओ महला के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने की कार्यवाही निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर को भेजी जाएगी। इधर एडीईओ उम्मेद सिंह महला का कहना है कि उन्होंने जब भूरासर का बास स्कूल निरीक्षण किया था तो उसी दिन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक अनील कुमार मील से रिपोर्ट बनाकर डीईओ को हस्ताक्षर हेतु प्रस्तुत कर दी थीं। लेकिन उन्होंने रिपोर्ट स्वीकार नहीं की और वापस लौटा दी। वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसलिए मुझे कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

विभाग की छवि धुमिल करने का आरोप
एडीईओ उम्मेद सिंह महला को दिए गए नोटिस में इस निरीक्षण की खबर मीडिया पर देने पर भी डीईओ ढाका ने गहरी नाराजगी भरे शब्दों का उपयोग करते हुए इसे शिक्षा विभाग की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि पहले भी दोनों अधिकारियों के झगड़े के कारण कई बार शिक्षा विभाग सुर्खियों में रह चुका है।