Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

झुंझुनूं में दो दशक बाद हुआ बड़ा खाना का आयोजन, एसपी राजर्षि राज वर्मा ने खुद परोसा खाना

झुंझुनूं। झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा ने एक बार फिर जिले के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का दिल जीत लिया है। दरअसल एसपी राजर्षि राज वर्मा ने झुंझुनूं लगभग बंद प्राय हो चुकी बड़ा खाना की परंपरा को फिर से दो दशक बाद शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि 2002—03 में तत्कालीन एसपी ए. पोन्नुचामी ने अंतिम बार पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ा खाना दिया था। इसके बाद दो दशक में करीब 20 एसपी झुंझुनूं आए और गए। लेकिन कोई भी बड़ा खाना जैसी परंपरा को आगे नहीं बढा सके। इस बार एसपी राजर्षि राज वर्मा ने लोकसभा चुनावों में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने और चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने की खुशी में बड़ा खाना का आयोजन किया। पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह भी पहुंचे। जिसमें आईजी सत्येंद्र सिंह और एसपी राजर्षि राज वर्मा ने खुद अपने हाथों से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों खाना परोसा और उनके हाल—चाल भी पूछे। इस आयोजन में जिलेभर के 550 से अधिक पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए। सभी एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

पुलिसकर्मियों को खाना पराेसते हुए आईजी।

आयोजन के दौरान प्रसिद्ध सिंगर अभिषेक मिश्रा ने अपनी टीम के साथ लाइव परफोरमेंस दी। वहीं आयोजन में शामिल हुए पत्रकार फैयाज अली ने भी प्रस्तुति देकर खूब दाद बटोरी। देर रात तक पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। वहीं अपनी फरमाइश के गाने लाइव सुनकर मनोरंजन कर रहे थे। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि वे टोंक में थे। तो विधानसभा चुनावों के बाद उन्होंने बड़ा खाना का आयोजन किया था। यहां पर भी लोकसभा चुनावों के बाद उन्होंने पुलिस की परंपरा के अनुसार बड़ा खाना का आयोजन किया है। क्योंकि पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में आपसी सामंजस्य और प्रेम होना चाहिए। बड़ा खाना जैसे आयोजन इसी उद्देश्य के साथ किए जाते रहे हैं। जिन्हें नियमित जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम में जिला जज देवेंद्र दीक्षित, जिला परिषद सीईओ अम्बालाल मीणा, डीएफओ बीएल नेहरा, एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, सिकाऊ प्रभारी एएसपी फूलचंद मीणा, झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी हरिसिंह धायल, नवलगढ़ डीएसपी मनोज गुप्ता, चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल, एसपी पीए अशोक शर्मा समेत पूरे जिले के डीएसपी, एसएचओ मौजूद थे।