Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

झुंझुनूं में ट्रेन की चपेट में आने से कांस्टेबल की मौत, पुलिस लाइन के ठीक सामने किया सुसाइड

झुंझुनूं । पुलिस लाइन के सामने ट्रेन के चपेट में आने से एक कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करबी 4ः45 बजे हुई। जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बड़सरी का बास गांव निवासी कांस्टेबल सुनील (47) पुत्र जगनाराम करीब डेढ़ साल से पुलिस लाइन में तैनात था। सुनील ने रोजाना की तरह करीब 4 बजे पुलिस लाइन की कैंटीन में चाय पी। उसके बाद चाय का कप लेकर फोन पर बात करते हुए बाहर निकल गया। काफी देर तक वापस नहीं आने पर शक हुआ। तब उसे ढूंढ़ने के लिए निकले तो पुलिस लाइन के सामने ही पटरियों पर उसका क्षत विक्षत शव मिला। पुलिस के अनुसार सुनील की मौत सुबह 4ः45 बजे सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सुनील के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के साथ मौत के दूसरे कारणों की भी जांच कर रही है।

1999 में हुआ था भर्ती
कांस्टेबल सुनील 1999 में पुलिस में भर्ती हुआ था। एक बेटा व बेटी है। पत्नी गृहिणी है। लड़की की डेढ़ साल पहले शादी हो चुकी है। बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। सुनील का करीब दो साल पहले झालावाड़ा से खेतड़ी ट्रांसफर हुआ था। वहां से करीब डेढ़ साल पहले झुंझुनूं पुलिस लाइन में आ गए थे। पहले वह यहां अकेला ही रहता था। करीब सप्ताहभर पहले ही उसका परिवार उसके साथ रहने के लिए झुंझुनूं आया था।

मानसिक रूप से परेशान था

परिजनों का कहना है कि सुनील पिछले कुछ सालों से मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। उसका इलाज भी चल रहा था। इसके अलावा वह शुगर व बीपी का मरीज भी था। मानसिक अवसाद में आकर उसने यह कदम उठा लिया। बहरहाल पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन फिर भी हादसे की आशंका के चलते जांच शुरू कर दी है।