झुंझुनूं। जिले में बुधवार को दो मौतों के पीछे कारण तेज गर्मी माना जा रहा है। हालांकि सच क्या है। वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। लेकिन झुंझुनूं शहर में रीको स्थित एक दुकान में रात को सोए हुए युवक की और सिंघाना में सार्वजनिक चबूतरे पर मिली एक व्यक्ति की लाश की मौत के पीछे कारण गर्मी माना जा रहा है। झुंझुनूं में शराब के नशे में बरती गई लापरवाही से एक युवक की जान जाना माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुडाना निवासी 35 वर्षीय युवक मुकेश कुमार झुंझुनूं नगर परिषद के सफाई ठेकेदार के जरिए शहर में सफाई का काम करता था। जो शराब पीने का आदि था। गांव जाने की बजाय, वह ठेकेदार की ही रीको स्थित एक दुकान में सोता था। बीती रात को मुकेश कुमार ने अधिक शराब पी ली। जिससे उसे होश नहीं रहा।
भयंकर गर्मी के बावजूद मुकेश कुमार दुकान को बंद करके सो गया और पंखा भी नहीं चलाया। सुबह जब उसके साथी कर्मचारी मुकेश कुमार को काम पर साथ ले जाने के लिए उठाने आए तो वह मृत अवस्था में मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश पहुंचे। वहीं परिजनों को भी बुलाया गया। परिजनों ने इस मामले में कोई कार्रवाई ना चाहने की बात कही। जिस पर परिजनों को सीधे ही शव दे दिया गया। एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि पास पड़ौस में बातचीत की तो सामने आया कि बीती रात को अंतिम बार जब मुकेश को देखा गया था तो वह शराब के नशे में था। वहीं सुबह जब मुकेश के साथ के कर्मचारी आए तो दुकान बंद थी। दुकान में गर्मी थी। पंखा भी चालू नहीं था। इसलिए गर्मी के कारण ही मुकेश की मौत हुई है।
सिंघाना में तेज गर्मी और लू से एक व्यक्ति की मौत
जिले के सिंघाना में एक व्यक्ति का शव नौरंगवाला कुआ के सामने बड़ के नीचे बने चबूतरे पर मिला। तेज गर्मी और लू से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मृतक सिंघाना के वार्ड नंबर 8 का निवासी बुधराम मेघवाल है। जानकारी के अनुसार सिंघाना के नौरंगवाला कुआं पर बड़ के सामने चबूतरे पर एक व्यक्ति काफी देर से एक ही जगह पर सोया हुआ था। जिस पर लोगों ने इसकी सूचना वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह को दी। जब मौके पर पहुंचकर देखा तो सिंघाना के वार्ड नंबर आठ का रहने वाला बुधराम मेघवाल पड़ा हुआ है। जो कोई हलचल नहीं कर रहा था। घटना की सूचना सिंघाना पुलिस को दी गई। जिस पर थानाधिकारी कैलाश यादव मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मृतक सुबह 10 बजे से चबूतरे पर सोया हुआ था। जब शाम चार बजे देखा तो कोई हलचल नहीं मिली। पास जाकर देखा तो मरा हुआ मिला। जो तेज गर्मी और लू की चपेट में आ गया। इस दौरान सिंघाना बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र सैनी भी मौके पर पहुंचे पर जांच की। परिजन चमेली देवी ने बताया कि मृतक बुधराम सुबह घर से निकला था। पुलिस ने सूचना दी की यह मृत अवस्था में मिला है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।