Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा, पुलिस बोली-कोई अनुमति नहीं थी

झुंझुनूं। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा। पुलिस प्रदर्शनकारियों को उठाकर परिसर से बाहर ले गई। मामले में 7-8 प्रदर्शनकारियों को डिटेन भी किया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि जिले में आचार संहिता लागू है और इनके पास अनुमति नहीं थी। इसी कारण पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। प्रदर्शनकारी चेतन गोयल ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शेखावत राजेन्द्र सिंह को अहमदाबाद में गिरफ्तार किया गया है। वे वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने गए थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से दमनकारी नीति का अनुसरण करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसी का विरोध जताने के लिए शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि हम सभी नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच पुलिस की टीम आई और हमारे साथ अनुचित व्यवहार किया। पुलिस की टीम ने हमारे साथ गाली-गलौज की और जबरन उठाकर हमें परिसर से बाहर ले गए। इस दौरान हमारे कार्यकर्ताओं को डिटेन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति ली थी और इसके बारे में लिखित में भी सूचना दी थी, लेकिन इसके बावजूद दमनकारी कार्रवाई की गई। सीआई पवन चौबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग कलेक्ट्रेट परिसर के नीचे आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। वहा पहुंचे तो नारेबाजी कर रहे 7-8 लोगों को डिटेन किया। वे नारेबाजी कर रहे थे और उनके पास अनुमति नहीं थी। हमने समझाया लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान पुलिस की ओर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि राजकोट से सांसद व केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने एक पखवाड़े पहले क्षत्रीय समाज की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके विरोध में मंगलवार को अहमदाबाद स्थित भाजपा कार्यालय के सामने क्षत्रीय समाज का प्रदर्शन प्रस्तावित था। इसमें शामिल होने के लिए ही शेखावत सोमवार की रात झुंझुनूं से अहमदाबाद पहुंचे थे, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।