झुंझुनूं। जिला जेल में अब बंदियों के लिए रोटी बेलने और सेंकने का झंझट खत्म हो गया है। दरअसल राजधानी क्राफ्ट एंड डॉटर्स की ओर से करीब पांच लाख रूपए की लागत से झुंझुनूं जिला जेल में रोटी मेकिंग मशीन लगाई गई है। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लॉयंस क्लब झुंझुनू के तत्वावधान में लगाई गई इस मशीन का रविवार को अपराह्न 1:30 बजे झुंझुनूं निवासी जयपुर प्रवासी वरिष्ठ भामाशाह बजरंगलाल अग्रवाल सोलानावाला द्वारा शुभारंभ किया गया। राजधानी क्राफ्ट एंड डॉटर्स के सौजन्य से लगाई गई इस आॅटोमेटिक मशीन में हर घंटे करीब 2000 रोटियां बनाई जा सकेगी। खास बात यह रहेगी कि सभी रोटी एक ही साइज की और पूरी सिकाई के साथ बनेगी। वहीं इसके लिए जेल कर्मचारियों को पसीना नहीं बहाना पड़ेगा और ना ही बंदियों को रोटियों के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

भामाशाह का किया सम्मान
इस अवसर पर भामाशाह बजरंगलाल अग्रवाल सोलानावाला, जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत एवं जेलर गंगाराम का लॉयंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाकर श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम कुशल संचालन डॉ. डीएन तुलस्यान ने किया। जिला जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने भामाशाह एवं आयोजक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में बंदियो के लिए रोटी बनाना बहुत परेशानी का कार्य था। जिसे रोटी मेकिंग मशीन द्वारा सुगमता पूर्वक तैयार किया जा रहा है। जो कि बंदियों के लिए बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है।
भामाशाह बजरंगलाल अग्रवाल सोलानावाला ने कहा कि भविष्य में भी वह जिला जेल झुंझुनूं में आवश्यकता के सामाजिक सरोकारों में कार्य करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब भी जेल से छूटकर कोई भी बंदी रोजगार की तलाश में उनके पास आएगा तो वे उसे रोजगार भी उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, स्पेशल केबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शेखावत, मुबारिक अली पठान, पूर्व अध्यक्ष किशनलाल जांगिड़ सहित अन्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर राजधानी क्राफ्ट एंड डॉटर्स की ओर से जिला जेल के सभी बंदियों को फल एवं रियल जूस के पैकेट भी वितरण किए गए।