झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित भाजपा नेता राजेंद्र भांबू के प्रयास रंग ला रहे है। झुंझुनूं नगर परिषद परिसर में अधूरे पड़े आडिटोरियम के निर्माण को पूरा करवाने, बीड़ में शहर के गंदे पानी के जलभराव की समस्या का समाधान करवाने तथा ऐतिहासिक नेहरा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के मुद्दे पर भांबू के निवेदन पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। भाजपा नेता राजेंद्र भांबू ने बताया कि राणी सती मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूर्व में नगर परिषद के साथ हुए समझौते के अनुसार आडिटोरियम का अपने हिस्से का काम ट्रस्ट ने पूरा करवा दिया था। लेकिन सालों से नगर परिषद अपने हिस्से का काम नहीं करवा रही थी। जिससे शहर को एक सौगात नहीं मिल पा रही थी। वहीं ट्रस्ट द्वारा लगाया गया पैसा भी उपयोग में नहीं आ रहा था। इसलिए बुधवार को ट्रस्ट के देवेंद्र झुंझुनूंवाला और प्रतिनिधि राजकुमार मोरवाल की मौजूदगी में मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व आयुक्त अनिता खीचड़ के साथ चर्चा की। इसके अधूरे काम को पूरा करवाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसके लिए सरकार से कोई मदद चाहिए तो सरकार तैयार है। वहीं ट्रस्ट के देवेंद्र झुंझुनूंवाला ने भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा बीड़ में गंदे पानी के जलभराव के कारण ना केवल दुर्गंध फैली हुई है। बल्कि बारिश के दिनों में रास्ता जाम होने वाले हालात पैदा हो जाते है। जिसके लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा झुंझुनूं शहर का ऐतिहासिक नेहरा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व में बनाई योजना को शामिल करते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए है। भांबू ने बताया कि इन तीनों मुद्दों को लेकर उन्होंने मंत्री से व्यक्तिगत मिलकर बातचीत की और समाधान की मांग की थी। जिस पर बुधवार को झुंझुनूं दौरे के दौरान मंत्री ने इन तीनों मुद्दों पर महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद इनके समाधान की उम्मीद जगी है। इससे पहले झुंझुनूं पहुंचने पर भांबू के नेतृत्व में मंत्री खर्रा का पीरूसिंह सर्किल पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने और बैठक में पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व पार्षद प्रमोद जानूं, पार्षद अशोक प्रजापति, अरूणा सिहाग, पार्षद प्रमोद बुडानिया, संजय पारीक, विनोद जांगिड़, राकेश महला, इसाक फूलका, जब्बार फूलका, आदिल रंगरेज, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, सूबेदार मेजर धर्मपाल भांबू, भूमि विकास बैंक चेयरमैन शीशराम नेहरा, रामनिवास डूडी, दिलीप नेहरा, मुकेश ठेकेदार, रामावतार मालसरिया, रोहन सैनी, रवि गुप्ता, अशोक सैनी, सुरेश ठेकेदार, संदीप योगी, सुलतान महला, विकास जनेवा, रणवीर लोदीपुरा, सुरेंद्र भांबू, पिंटू कुमावत, अशोक बुडानिया, अशोक खेदड़, कपिल सैनी, रघुवीर डूडी, राहुल शर्मा, जतिन शर्मा, अनिल लालपुरिया व सलीम खानजादा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी ने भांबू के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भांबू दमदार तरीके से क्षेत्र के विकास के मुद्दे उठा रहे है।