Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

झुंझुनूं के युवाओं पर चढ़ा राम भक्ति का रंग, कड़ाके की सर्दी में सुबह जयकारों के साथ दे रहे हैं निमंत्रण

झुंझुनूं। जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे झुंझुनूं के युवाओं पर राम भक्ति का रंग चढ़ता जा रहा है। सेठ मोतीलाल स्टेडियम में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले आनंद उत्सव की तैयारी के बीच युवाओं ने लोगों को जागृत करने और कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए प्रभात फेरी निकलना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि पिछले दो दिनों से रोज सुबह कड़कड़ाती ठंड के बीच 40 से 50 युवा सुबह 6 बजे गणेश मंदिर प्रांगण में इकट्ठा होते हैं और फिर भगवान श्री राम के भजन करते हुए शहर के गली-मोहल्लों में घूमते हुए लोगों को 22 जनवरी के दिन सेठ मोतीलाल स्टेडियम में पधारने का निमंत्रण देते हैं और साथ ही अपने-अपने घरों में उस दिन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। जो युवा पहले 8 बजे तक उठा करते थे। उन पर राम भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा है कि वह 5 बजे उठकर 6 बजे तक प्रभात फेरी के लिए तैयार हो जाते हैं। इसी क्रम में सोमवार को फौज का मोहल्ला में प्रभात फेरी के पहुंचने पर भाजपा नेता सुधा पंवार और राष्ट्रीय सैनी महासभा विधानसभा अध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी सहित महिलाओं और बच्चों के द्वारा राम टोली का पुष्प वर्षा करके और माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में जितेंद्र सैनी, लक्की सैनी, अशोक सैनी, राजेश सैनी, पंकज सैनी, मुकेश सैनी, नंदू राजस्थानी, सूर्यनारायण सैनी, जितेंद्र सैनी, राजेश सैनी, पिंटू गौड़, त्रिलोकचंद सैनी, अंकित सैनी, राहुल सैनी, संजय सैनी, प्रदीप सैनी (छोटू), अशोक हलकारा, अनिल सैनी, मुकेश सैनी, रवि सैनी, विकास तुलस्यान, मक्खन सैनी आदि रामभक्त शामिल रहते हैं।

आशीर्वाद पैलेस में होगी विशेष सजावट, तैयारियां शुरू

आशीर्वाद पैलेस पर लगाया गया राम नाम का बैनर।

झुंझुनूं। अयोध्या की पावन भूमि श्री राम जन्मभूमि पर नवीन नूतन विग्रह श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी का शुभ अवसर 500 वर्षों के पश्चात हम सभी के जीवन में आया है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है हम बहुत भाग्यशाली हैं। इसलिए हम सभी रोम-रोम से आनंदित हैं। इस शुभ अवसर को चिर स्थाई यादगार बनाने के उद्देश्य से चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले परिवारों ने बिल्डिंग पर विद्युत सजावट करवाएंगे एवं भगवान राम का बड़ा बैनर बिल्डिंग पर लगवाया गया है। 22 जनवरी को अपराह्न सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर अवध में श्रीराम तर्ज पर पैलेस में रहने वाली परिवारों की महिलाओं द्वारा राम संकीर्तन भजन कीर्तन होगें एवं सभी मिलकर दीपोत्सव के साथ खुशियां मनाएंगे। कार्यक्रम को गरिमामयी रूप से संपन्न करवाने के लिए तैयारियों को लेकर आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले परिवारों में मुख्य रूप से केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, सुशील कुमार प्रवीण कुमार रिंगसिया, अशोक कुमार अनुज कुमार गाडिया, श्रवण कुमार सौरभ रिंगसिया, रोहित भगत, राधेश्याम सुशील कुमार तुलस्यान, राकेश कुमार दिव्यांशु टेकड़ीवाल, मुकेश कुमार गणेश कुमार टेकड़ीवाल, दिलीप हंसासरिया, केशव पंसारी, अरूण माधव  ढंढारिया, महेंद्र तुलस्यान, कृष्ण गोपाल चौधरी एवं स्मित जालान प्रयासरत है। गौरतलब है कि पैलेस में रहने वाले परिवारों को लग रहा है जैसे सभी के मन और जीवन में खुशियां भरते हुए प्रभु राम अवध की तरफ चले जा रहे हैं।

पीले चावल देकर दिया निमंत्रण

परसरामपुरा में पीले चावल देकर निमंत्रण देते हुए।

कोलसिया। गांव परसरामपुरा के स्थित चारा का बास स्थित गोपालजी के मंदिर पर सोमवार को ठाकुरजी को पौषबड़ा का भोग लगाकर प्रसाद ग्रामीणों में वितरित किया गया। इसी कार्यक्रम में ठाकुरजी मंदिर के पुजारी विश्वनाथ शर्मा ने अयोध्या स्थित राममंदिर की मूर्ति  प्राण प्रतिष्ठा के लिए भक्तों को पीले चावल देकर न्यौता दिया। इस मौके पर द्वारकाप्रसाद जांगिड़, मुकेश जांगिड़, बनवारीलाल, राजेंद्र शर्मा, श्योपाल चाहर, मदनलाल, अशोक जांगिड़, महावीर जांगिड़, धर्मपाल जांगिड़, कजोड़ शर्मा, चौथमल शर्मा, संपत सिंह शेखावत, राजबाला, प्रकाश कंवर, श्रवणी देवी शर्मा सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles