Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

झुंझुनूं के माधव ने चौथे प्रयास में जीत लिया अपना सपना, सिविल सर्विसेज एग्जाम में पाई 132वीं रैंक

झुंझुनूं। मंगलवार को यूपीएससी की सिविल सविर्सेज 2023 का परिणाम जारी हुआ है। झुंझुनूं शहर के जाने—माने फिजीशियन स्वर्गीय डॉ. एसके गुप्ता के पौत्र माधव गुप्ता ने इस परिणाम में अपना नाम लिखाकर अपने सपनें को जीत लिया है। जी, हां माधव गुप्ता ने चौथे प्रयास में आखिरकार अपना सिविल सर्विसेज में जाने के सपने को पूरा कर लिया है। आज परिणाम घोषित होने के बाद घर में खुशी का और उनके मोहल्ले में दिवाली जैसा माहौल है। आतिशबाजी हो रही है। मिठाइयां बंट रही है। माधव गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आठवीं तक झुंझुनूं शहर में की। इसके बाद नौंवीं से लेकर 12वीं तक की पढाई पिलानी में की। वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन विश्व प्रसिद्ध बिट्स में पूरी की और ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में लग गए। पहले साल तो माधव ने अपनी तैयारी दिल्ली में की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पर रास्ता हाथ लग गया और फिर हर बार झुंझुनूं में तैयारी की।

इस बार उन्होंने चौथे बार में सफलता हासिल करते हुए 132वां रैंक प्राप्त किया है। माधव गुप्ता बताते है कि उन्होंने फेलियोर कई देखें। लेकिन हार नहीं मानी। इसलिए युवाओं को एक—दो—तीन फेलियोर में अपना टारगेट नहीं छोड़ना चाहिए। ईमानदारी से की गई कड़ी मेहनत सपनों को जरूर पूरा करती है। माधव गुप्ता के पिता राजेश गुप्ता तथा मां अनिता गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार में पहला व्यक्ति माधव गुप्ता ही है। जो सिविल सर्विसेज में जा रहा है। इस बात की उन्हें खुशी है। मां अनिता गुप्ता तो अपने बेटे को परफेक्ट बेटा भी बताती है। जिसने कभी किसी काम के लिए मां की डांट नहीं खाई। मां के प्यार ने बेटे को बिगाड़ा नहीं, बल्कि उसे संवार कर आज भारतीय प्रशासनिक सेवा में लाकर खड़ा कर दिया है। माधव की दादी भी काफी खुश है। दादी ने कहा कि यदि आज माधव के दादा डॉ. एचके गुप्ता होते तो काफी खुश होते। क्योंकि उन्होंने भी अपने पोते को आईएएस बनते देखने का सपना देखा था। बल्कि गाइडेंस भी खूब की थी।

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मान
माधव गुप्ता सुपुत्र राजेश गुप्ता एवं सुपौतर वरिष्ठ फिजीशियन स्वर्गीय एचके गुप्ता ने आईएएस बनकर न केवल परिवार एवं अग्रवाल समाज अपितु झुंझुनूं को भी गौरवान्वित किया है। माधव की ऑल इंडिया 132वीं रैंक आई है। उन्होंने पहले दिल्ली से तथा अब घर पर रहकर ही पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। माधव की सफलता पर अग्रवाल समाज झुंझुनूं, श्री गोपाल गौशाला, श्री गल्ला व्यापार संघ, श्री खेमी शक्ति मंदिर, वस्त्र व्यापार संघ, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था आदि के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंगलवार को माधव के माता एवं पिता अनिता एवं राजेश, दादी शांति देवी, भाई एवं भाभी निकिता एवं राघव गुप्ता की उपस्थिति में माधव का साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

अपने स्वागत अभिनंदन से अभिभूत माधव गुप्ता ने बताया कि कड़ी मेहनत, बड़े बुजूर्गों के आशीर्वाद एवं माता-पिता की शुभकामनाओं के साथ वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को दृढ़ इच्छा शक्ति एवं लगन से किए जाने से सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, मंत्री शिवचरण हलवाई, उप मंत्री अनिल केजड़ीवाल, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, श्री खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा, भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, पिंकू टीबड़ा, वस्त्र व्यापार संघ के अजीत राणासरिया, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया, महेंद्र टीबड़ा, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, प्रमोद शर्मा चोटिया सहित अन्य जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles