झुंझुनूं। झुंझुनूं एकेडमी की छात्रा एवं राजस्थान क्रिकेट टीम की कैप्टन हैप्पी कुमारी का स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के 67वें राष्ट्रीय खेलों में अंडर-19 महिला राजस्थान क्रिकेट टीम की तरफ से लगातार शानदार खेल प्रदर्शन रहा। जानकारी देते हुए क्रिकेट कोच अजय कुमार ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने नेशनल स्तर पर शानदार खेल प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि फाइनल में यूपी से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के प्रदर्शन की चारों तरफ चर्चाएं हैं।

हैप्पी की कप्तानी में राजस्थान टीम ने झारखंड, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश एवं आंध्र प्रदेश की टीमों को हराया। हैप्पी ने पांच में से तीन मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच तथा पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर हैप्पी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हैप्पी ने प्रतियोगिता के पांच मैचों में 147 रन बनाए व 9 विकेट प्राप्त किए तथा 7 कैच भी पकड़े। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने बताया कि नेशनल स्तर की इस प्रतियोगिता में जहां लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उनमें से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करना वास्तव में काबिले तारीफ है। हैप्पी ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से अपने गांव, जिले एवं स्कूल तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है।
झुंझुनूं एकेडमी के खिलाड़ी हर जगह खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तथा हर खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहरा रहे हैं। इस शानदार उपलब्धि के लिए जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी स्टाफ मेंबर्स ने छात्रा हैप्पी कुमारी एवं उसके माता-पिता तथा कोच अजय कुमार को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।