झुंझुनूं।
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल में संचालित एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जीवेम किक्रेट एकेडमी की छात्रा हैप्पी कुमारी पुत्री राजेश कुमार एवं उजेश देवी का स्कूल फैडरेशन ऑफ इंडिया के 67वें राष्ट्रीय खेलों की अंडर-19 महिला राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। जानकारी देते हुए क्रिकेट कोच अजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगता का आयोजन 11 जनवरी से 14 जनवरी तक अहमदाबाद (गुजरात) में होगा। इससे पहले वनस्थली विद्यापीठ टोंक में आयोजित स्कूल फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय शिविर में हैप्पी का चयन शीर्ष 25 खिलाड़ियों में हुआ था और अब राष्ट्रीय मैचों के दौरान राजस्थान टीम के टॉप 16 खिलाड़ियों में भाग लेने जा रही है। जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने बताया कि खेल मैदानों पर खिलाड़ी दिन-रात कड़ा अभ्यास कर रहे हैं एवं प्रशिक्षित कोच लगातार खिलाड़ियों के हुनर को तराश कर विभिन्न खेलों के शानदार खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। इसी कारण झुंझुनूं एकेडमी के खिलाड़ी हर जगह खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तथा हर खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहरा रहे हैं। इस शानदार उपलब्धि के लिए जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी स्टाफ मेंबर्स ने छात्रा हैप्पी कुमारी एवं उसके माता-पिता तथा कोच अजय कुमार को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
झुंझुनूं एकेडमी की छात्रा हैप्पी कुमारी का क्रिकेट अंडर-19 महिला राजस्थान टीम में चयन
