नवलगढ़। कस्बे में सीकर-लोहारू स्टेट हाइवे पर स्थित बदराणा जोहड़ पर की गई तारबंदी को लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ साथ अब पंचायतीराज जनप्रतिनिधि भी एकजुट होने लगे हैं। इन्होंने विधायक विक्रमसिंह जाखल से मिलकर जोहड़ पर की गई तारबंदी को हटाकर इसे पूर्व की स्थिति में लाने का आग्रह किया है। बता दें कि बदराना जोहड़ के मुद्दे ने नवलगढ़ की सत्ता पलट दी थी। तारबंदी को लेकर लोगों में अंदरखाने इतना गुस्सा था कि जैसे ही विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा हुई लोगों ने तारबंदी को उखाड़ दिया था।
पांच जनवरी को नवलगढ़ एसडीएम को क्षेत्र के सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों ने जोहड़ भूमि की तारबंदी खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया था। जिस पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को विधायक विक्रमसिंह जाखल को ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र तारबंदी खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन में बद्रीदास चौधरी (गोयनका) चेरिटेबल ट्रस्ट पर भू माफियाओं के साथ मिलकर संपूर्ण बदराणा जोहड़ भूमि पर अवैध तारबंदी करने व खेती करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही नवलगढ़ उपखंड न्यायालय में चले वाद संख्या 373/92 पर 30.09.1993 को दिए गए फैसले की पलना करवाने की मांग की गई है। इस फैसले के अनुसार बदराणा जोहड़ भूमि में सार्वजनिक उपयोग व पशुओं के चरने में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा नहीं किया जा सकता। साथ ही ज्ञापन द्वारा मास्टर प्लान 2031 के अनुसार इस भूमि को नगरपालिका क्षेत्र नवलगढ़ के लिए बाग, खुला क्षेत्र व खेल मैदान के लिए आरक्षित होना भी बताया गया है। ज्ञापन द्वारा बदराणा जोहड़ भूमि पर अवैध तारबंदी हटवाकर तारबंदी करने वाले ट्रस्ट के लोगों व भू माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में पंसस सुभाष लांबा, पंसस मेजर जयराम खीचड़, जिप सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, पंसस रामनिवास डूडी, पंसस प्रताप पूनियां, पंसस बनवारीलाल दूत, सरपंच फोरम अध्यक्ष टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धींवा, खिरोड़ सरपंच महावीरसिंह भामू, चैलासी सरपंच सजना देवी, सोटवारा सरपंच प्रतिनिधि राहुल सोटवारा, निवाई सरपंच प्रतिनिधि श्रवण निवाई, बुगाला सरपंच आनंद बुगालिया, देवगांव नूआं सरपंच ज्ञानप्रकाश डूडी, बाय सरपंच तारा देवी पूनियां, ढाका की ढाणी सरपंच सुमन सैनी, देवगांव गोठड़ा सरपंच भंवरी देवी, ढाणियां नवलगढ़ सरपंच सुशीला सैनी, प्रमोद सैनी आदि मौजूद रहे।
विधायक ने दिया शीघ्र तारबंदी हटवाने का भरोसा
बुधवार को विधायक विक्रमसिंह जाखल ने पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों से बदराणा जोहड़ भूमि की तारबंदी हटवाने का ज्ञापन लेकर शीघ्र ही तारबंदी हटवाने का भरोसा दिया। विधायक विक्रमसिंह ने कहा कि बदराणा भूमि पर पीढिय़ों से राजस्थान का प्रसिद्ध पशु मेला भरता आ रहा था। जिससे क्षेत्र के हजारों किसानों व पशुपालकों को आय होती थी तथा बेसहारा गौवंश को इस भूमि पर आश्रय मिलता था। लेकिन ट्रस्ट ने तारबंदी कर कानून का उल्लंघन किया है। शीघ्र ही कानून की मदद से तारबंदी खुलवाई जाएगी।
तारबंदी खोलकर हाइवे की जमीन से हटाया अतिक्रमण
बदराणा जोहड़ भूमि पर ट्रस्ट द्वारा की गई तारबंदी के कारण सीकर-लोहरू स्टेट हाइवे पर करीब 10 मीटर अतिक्रमण किया हुआ था। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को करीब 10 दिन पहले ज्ञापन सौंपा था। सात दिवस में ट्रस्ट के लोगों ने सड़क की तरफ की गई तारबंदी खुलवाकर सड़क की जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटा लिया। लेकिन अंदर की तरफ एक नई खाई खुदवा ली। ट्रस्ट द्वारा पहले की गई तारबंदी में विद्युत ट्रांसफार्मर व दर्जनों विद्युत पोल भी कैद हो रखे थे। अतिक्रमण हटने के बाद ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल भी तारबंदी की कैद से बाहर हो गए।