Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

जिले के 21 में से 14 थानों के प्रभारी बदले, कार्यवाहक एसपी गिरधारीलाल शर्मा ने जारी किए आदेश

झुंझुनूं। तबादलों के इस मौसम में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिले के 21 थानों में से 14 थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। कार्यवाहक एसपी गिरधारीलाल शर्मा ने देर रात 19 पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। जिसमें चिड़ावा, पिलानी, कोतवाली, यातायात, महिला समेत सात थानों में फिलहाल कोई भी प्रभारी नहीं बदला गया है। लेकिन शेष सभी 14 थानों में नए प्रभारी लगा दिए गए है। इनमें पुलिस लाइन से सीआई कस्तूर वर्मा को बुहाना, स्थानान्तरणधीन अशोक चौधरी को नवलगढ़, स्थानान्तरणधीन पवन कुमार चौबे को सूरजगढ़, उप निरीक्षक हेमराज मीणा को पुलिस लाइन से एसएचओ बगड़, स्थानान्तरणधीन कैलाशचंद्र यादव को सिंघाना, भजनाराम को सूरजगढ़ से सुलताना, सुरेश कुमार रोलन को मंडावा से मुकुंदगढ़, कमलेश चौधरी को मलसीसर से गुढ़ागौड़जी लगाया गया है।

इसी तरह रामनारायण चोयल को बगड़ से धनूरी, कैलाशचंद्र को सुलताना से मलसीसर, विक्रम सिंह को सिंघाना से सदर झुंझुनूं, रणजीत सिंह को पचेरी कलां से मंडावा, स्थानान्तरणधीन रामपाल को गोठड़ा एसएचओ लगाया गया है। इसके अलावा चिड़ावा थाने के एसआई राजपाल यादव को थानाधिकारी पचेरी कलां लगाया गया है। वहीं नवलगढ़ सीआई शिवदास मीणा को एएचटीयू झुंझुनूं, स्थानान्तरणधीन सीआई ओमप्रकाश को संचित निरीक्षक पुलिस लाइन व स्थानान्तरणधीन सीआई भवानी सिंह को साइबर पुलिस थाने में लगाया गया है। इसके अलावा धनूरी एसएचओ एसआई रिछपाल सिंह को मंडावा मोड़ चौकी में तो वहीं कोतवाली में सेवारत एसआई अमरसिंह को थाना नवलगढ़ में लगाया गया है।

एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने पद संभाला, कहा- राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं के अनुसार टीम वर्क होगा

आईपीएस ज्ञानचंद यादव ने बुधवार को बतौर झुंझुनूं एसपी ज्वाइन किया। वे इससे पहले जयपुर कमिश्नरेट में बतौर डीसीपी जयपुर ईस्ट के पद पर कार्यरत थे। करीब डेढ साल पहले जुलाई 2022 में ही ज्ञानचंद यादव प्रमोट होकर आईपीएस बने है। उनकी बतौर एसपी किसी जिले में झुंझुनूं में पहली पोस्टिंग है। ज्ञानचंद यादव ने पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता है। लेकिन वर्तमान परिदृश्य में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में जिले में लोकसभा चुनाव शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो। इसे भी प्राथमिकताओं में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही पूरे जिले का दौरा करेंगे। खासकर हरियाणा बॉर्डर का दौरा कर वहां पर पुलिसिंग को और अधिक मजबूत करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा बढते साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर भी पुलिस अधिकारियों से बैठक कर इसे रोकने और आमजन को जागरूक करने के लिए योजना बनाई जाएगी।