Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 8 जून।
जिले में शौचालयों के शत-प्रतिशत कवरेज के लिए सरकारी सहायता से शौचालय निर्माण के लिए 31 मार्च 2020 तक आवेदन करने का अंतिम बार अवसर दिया गया था। इस अवसर का लाभ उठाते हुए जिले के 29 हजार परिवारों ने सितंबर 2019 से मार्च 2020 तक नए आवेदन किए। साथ ही मार्च के अंत तक 22 हजार परिवारों ने शौचालय पूर्ण भी कर लिए। परंतु ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की लेट लतीफी के चलते इन 22 हजार परिवारों में से मात्र नौ हजार चार सौ लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा सका है। ग्राम पंचायतों के सहायकों तथा सचिवों का तर्क है कि लॉक डाउन के कारण गत तीन माह तक शौचालयों की फोटो तैयार करने वाले फोटोग्राफर नहीं मिलने के कारण फोटो अपलोड नहीं हो सकी। इधर, काम पूर्ण होने के तीन माह बाद भी सहायता राशि नहीं मिलने पर लोग धड़ाधड़ संपर्क पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। पोर्टल पर शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट ने सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों तथा विकास अधिकारियों को पाबंद किया है कि 13 हजार लोगों का बकाया 15 करोड़ राशि का भुगतान अगले एक सप्ताह में करावें तथा सात हजार से अधिक अपूर्ण शौचालयों के आवेदकों से आह्वान किया है कि 20 जून तक अपना कार्य पूर्ण करवा कर फोटो अपलोड करवा दें। अन्यथा 30 जून के बाद सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा।
- Advertisement -