झुंझुनूं। अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी की ओर से गुरुवार को कुरैश समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आगाज तिलावत-ए-कुरान से मौलाना शकरुद्दीन ने किया। कार्यक्रम में कुरैश समाज की 140 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सामुदायिक विकास भवन में सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सूरतगढ़ आसिफ अंसारी थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दीन एवं दुनियावी तालिम आवश्यक रूप से दिलाएं। दुनियावी शिक्षा के साथ अरबी, ऊर्दू और कुरआन की शिक्षा एवं नैतिक शिक्षा पर बल देना चाहिए। सिस्टम में कहीं कोई भेदभाव नहीं समर्पित मनोयोग दृढ़ निश्चय के साथ लगातार महनत करने पर सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद जावेद कुरैशी ने कहा कि अपने-आप से सवाल करना होगा की हम शिक्षा क्यों हासिल कर रहे हैं। फिर उन चुनौतियों को लिखकर तथा लक्ष्य बनाकर पूर्ण आत्मविश्वास के साथ शिक्षा प्राप्त करते हैं तो सफलता आवश्यक रूप से मिलेगी। प्रोग्राम में उपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस ने बताया कि तालीम से ही समाज परिवार और राष्ट्र का भला हो सकता है। बच्चों को संस्कारवान बनाना होगा। लड़कियों के साथ-साथ लड़कों की शिक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए। अल्पसंख्यक कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर प्रतियोगी परिक्षाओं पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट सगीर अहमद कुरैशी ने कहा कि उक्त संस्था को अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था का दर्जा दिलाया जाए। जिससे धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यक दर्जा दिलाया जा सके। जिससे संस्था के निर्माण के लिए मौलाना आजाद एज्यूकेशन फाउंडेशन से निर्माण कार्य के लिए आर्थिक सहायता मिल सकती है। समाजसेवी हाजी आमीन खोकर, इंजीनियर मुमताज अली, आदिल शैफी व प्यारेलाल उप निरीक्षक प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए नैतिक एवं चारित्रिक शिक्षा पर जोर देने को कहा। समारोह में सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल मजीद कुरैशी, हाजी असगर, सचिव उमर कुरैशी, मोहसिन कुरैश, मैहमूद सय्यद, मोहम्मद शफी, मोहम्मद हारुन कुरैशी, बिलाल खोकर, इमरान बड़गुर्जर, इदरीश बड़गुर्जर, साहिल कुरैशी, जावेद हुसैन, वसीम, अब्दुल अजीज कुरैशी, इम्यिातज अली व जहीर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। समारोह में मंडावा ब्लॉक अधयक्ष एडवोकेट इकबाल खत्री ने कहा जिला मुख्यालय पर कॉलेज का निर्माण होना चाहिए। जिसके लिए उपस्थित समाज के लोगों ने सहयोग करने वादा दिलाया। कुरैश समाज की होनहार टॉपर प्रतिभावान 25 छात्र-छात्राओं को 10 ग्राम के सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में हाजी फारुक खत्री, अब्दुल्ला चौहान, फारुक कुरैशी चनाना, अब्दुल हनान, हाजी शफी, अब्दुल हन्नान, अनवर, युसूफ तंवर, आरिफ, मुजम्मिल खत्री, इसहाक, आफताब, सलीम महनसर, मोहम्मद साबिर, रिजवान, रफीक कबाड़ी, लतीफ, इरफान कुरैशी, रहमान सय्यद, मुजम्मिल खत्री, जाकिर नूआं, अय्यूब, रमीज, हाशिम कुरैशी, जब्बार टेलर, आरिफ खोकर, इब्राहिम खान, एडवोकेट इरशाद फारुकी, इमरान, जमालुद्दीन, नवाब, गफ्फार, अय्यूब, एडवोकेट बिलाल, मोहम्मद इशहाक,आरिफ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुस्तफा कुरैशी व अब्दुल मजीद कुरैशी ने किया।