झुंझुनूं। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक बुधवार को कलेक्टर सभागार में कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कम प्रगति वाले अधिकारियों को सुधार के लिए चेतावनी देते हुए अगले कुछ सप्ताह में सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही 5 अधिकारियों को कम प्रगति एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। बैठक में पिलानी सीएचसी को भर्ती मरीजों की पर्याप्त सुविधा और जगह नहीं होने चलते सीएचसी को फिर से नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिया। बैठक में जिला कलेक्टर विभाग की कम प्रगति से नाराज नजर आई और सभी को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सुधार के लिए निर्देश दिए।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघाना, बिसाऊ और नूआं के प्रभारियों के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीएचसी मुकुंदगढ़ एवं बुहाना को ओपीडी, आईपीडी एवं संस्थागत प्रसव कम होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सीएचसी सूरजगढ़, सिंघाना, मुकुंदगढ़, बुहाना, बिसाऊ, बड़ागांव, चिराना, मंडावा, इंडाली, झाझड़, सुलताना, कोलसिया में आईपीडी कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी को इनको टारगेट तय करके आईपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित बीसीएमओ को संस्थाओं के प्रभारी के साथ मीटिंग कर प्रतिदिन फॉलोअप करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने गूगल सीट बनाकर माइक्रो लेवल पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी को दिए। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निराधनूं, सिंगनौर, कुहाड़वास, हेतमसर, बजावा, पदमपुर, किढवाना, जाखोद, उदामांडी, वाहिदपुरा, सोनासर, चूड़ीना, मोहनवाड़ी, केहरपुरा, नरहड़, कालीपहाड़ी, गोठड़ा, बिंजूसर, घरड़ाना खुर्द, मेघपुर, बिरमी, कुमावास, भैसावता कलां, लांबा गोठड़ा आदि में ओपीडी के मुकाबले कम जांच होने पर चिंता जाहिर करते हुए जांचों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
डॉ. अनिता पायल समेत अन्य चिकित्सकों पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक में सर्जरी नहीं करने वाले विषेशज्ञ चिकित्सकों डॉ. अनिता पायल, डॉ. रीना, डॉ. माया सैनी आदि के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर बैठक में सभी प्रभारियों को हीट वेव के समय को देखते हुए संस्थानों पर बिजली, पानी, कूलर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बाजला, अजाड़ी कलां, बड़वासी, बजावा, चुड़ैला, डूलानिया, देवगांव आदि संस्थाओं में ओपीडी कम होने पर संबंधित बीसीएमओ को इनके प्रभारी के साथ मीटिंग करके सुधार करने के निर्देश दिए। जहां पर पर्चियां चढ़ाने के लिए ऑपरेटर की उपलब्धता नहीं है। वहां पर नर्सिंग कर्मियों को लगाकर पर्ची चढ़वाने का कार्य करवाये जाने के निर्देश दिए।
संस्थागत प्रसव शून्य, कलेक्टर ने जताई चिंता
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले में 29 संस्थानों पर सालाना शून्य संस्थागत प्रसव होने 39 संस्थानों पर 10 से काम प्रसव होने एवं 19 संस्थानों पर 5–6 डिलीवरी सालाना होने पर कलेक्टर ने चिंता जाहिर की। जहां पर 15 किमी के दायरे में गाइनेकोलॉजिस्ट की उपस्थिति के बावजूद डिलीवरी कम है। उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने चिड़ावा उप जिला अस्पताल में स्टाफ से मिलीभगत कर चल रही लपका गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पीएमओ डॉ. सुमनलता एवं सीएमएचओ को दिए। बैठक में विभाग में कार्यरत 3 फूड सेफ्टी ऑफिसर की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सैंपल की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 3 से 5 करने के निर्देश दिए। साथ ही बाजार में मिल रहे मिलावटी सामग्री को पकड़ने के निर्देश दिए। बैठक में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस से लेकर 21 जून को योग दिवस तक जनजागरूकता गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ. जितेंद्र सिंह, बीडीके पीएमओ डॉ. संदीप पचार, जनाना प्रभारी डॉ. पुष्पा रावत, एसडीएच चिड़ावा पीएमओ डॉ. सुमनलता, मलसीसर पीएमओ डॉ. सतवीर सिंह, डीपीओ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ. महेश कड़वासरा सहित सभी बीसीएमओ सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।