Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

जाखल की बाबा सुंदरदास गाेपाल गौशाला में होगा 350 बेटियों का सम्मान

कोलसिया (राकेश सोनी)।
जाखल गांव की मेरा संकल्प संस्था का 17वां वार्षिक सेवा समारोह 31 दिसंबर को बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला में होगा। संस्था के सदस्य जगदीशसिंह शेखावत ने बताया कि कोठी वाले बालाजी, नृसिंहपुरी धाम महंत माधवदास के सानिध्य में होने वाला यह कार्यक्रम इस बार बेटियों को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम में उन बेटियों का सम्मान किया जाएगा। जिनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर है या फिर उन बेटियों के जीवन में प्रकृति प्रदत्त किसी तरह का अभाव है। समारोह में प्रत्येक बेटी को एक निर्धारित राशि का कूपन दिया जाएगा। जिससे वह अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी अध्ययन सामग्री खरीद सकती है। इसके अलावा समारोह में दिव्यांग बच्चों को भी शामिल किया गया है। समारोह पर करीब अढ़ाई लाख रुपए खर्च होंगे। यह संपूर्ण राशि मेरा संकल्प संस्था के सदस्य यूएसए प्रवासी दुष्यंत सिंह शेखावत द्वारा वहन की जाएगी।

एक व्यक्ति एक दिन एक रुपया से होगा गौ सवामणी कक्ष का निर्माण
मेरा संकल्प के सदस्यों द्वारा एकत्रित की गई राशि से करीब डेढ़ लाख की लागत से बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला परिसर में 50×30 का गौ सवामणी कक्ष बनाया जाएगा। जिससे इस कक्ष में गौ सेवार्थ प्राप्त होने वाली दलिया की सवामणी तैयार की जा सकेगी। इस कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए मेरा संकल्प संस्था की कोर कमेटी की सोमवार को एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के लिए कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारी तय की गई।

ग्रामीणों के सहयोग से तैयार हुई है गोशाला

जाखल की बाबा सुंदरदास गोपाल गोशाला ग्रामीणों के सहयोग से ही तैयार हुई है। ग्रामीणों ने ही इसके लिए जमीन दान की है और उन्होंने ही इसकी चारदीवारी बनवाने व गोशाला के अंदर अन्य कार्य करवाने के लिए दिल खोलकर चंदा दिया। ग्रामीणों की कमेटी गोशाला का संचालन करती है। इसे लेकर ग्रामीणों में उत्साह है। हर ग्रामीण  गोशाला के सफल संचालन को अपनी जिम्मेदारी मानकर काम में जुटा हुआ है।