Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

जसरापुर के पावटा की ढाणी जोहड़ में रास्ते के पास अज्ञात युवक का दाे दिन पुराना शव मिला, मारकर डालने का अंदेशा

खेतड़ी। इलाके के जसरापुर के पावटा की ढाणी बालाणा जोहड़ में रास्ते के पास मंगलवार सुबह एक युवक का सड़ा गला शव मिला है। शव दाे दिन पुराना लग रहा है। जानवर उसके बाए हाथ काे खा गए। शव पूरी तरह से काला पड़ चुका है। संभवतया किसी ने हत्या कर उसकाे यहां लाकर पटक दिया। पहचान नहीं हाेने पर पुलिस ने शव काे खेतड़ी के राजकीय अजीत उपजिला अस्पताल की माेर्चरी में रखावाया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सरपंच प्रतिनिधि की सूचना मिली थी। इस पर खेतड़ी से डीएसपी जुल्फिकार अली के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। मृतक काले रंग का पायजामा तथा लाल सफेद, भूरे व नीले रंग की एक टी शर्ट पहन रखी है। शव को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। डीएसपी जुल्फिकार अली ने बताया कि शव लगभग दो दिन पुराना है। कहीं चोट के निशान नहीं हैं। शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस ने खंगाले सीसी टीवी कैमरे
डीएसपी जुल्फिकार अली ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाने के लिए जगदगुरु कृपालु महाराज महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे हैं। शव की शिनाख्त को लेकर झुंझुनूं, नीमकाथाना जिले के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के थाना क्षेत्रों में भी फोटो व सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक परिजनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

इसलिए हत्या की आशंका
डामर की सड़क समाप्त हाेने के बाद पत्थर का रास्ता है। इस रास्ते के किनारे यह शव पड़ा था। यह रास्ता गांव के श्मशान व खेताें की अाेर जाता है। लाेग शाैच व मवेशी चराने के लिए इधर से जाते हैं। शव दाे तीन दिन पुराना है। एेसे में अंदेशा है कि यदि पहले से यहां शव डाला गया होता तो पहले ही पता चल जाता। यहां शव रात को ही किसी ने डाला है। संभवतया किसी ने दूसरी जगह मारकर उसकाे यहां लाकर पटक दिया।

इनका कहना है…

रास्ते किनारे अज्ञात युवक का शव मिला है। शव दाे दिन पुराना लग रहा है। शिनाख्त नहीं हाेने पर अजीत अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है। जहरीले जानवर के काटने या गर्मी से या किसी ने मारकर डाला है। इसका पाेस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
– जुल्फिकार अली, डीएसपी खेतड़ी