Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

जनसुनवाई में युवक बोला-शिकायत करने पर धमकी देते हैं अधिकारी-कर्मचारी

चिड़ावा। कस्बे में शिकायत करने वाले परिवादी को ही धमकाने का मामला सामने आया है। एक युवक ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी पीड़ा व्यक्त की तो उसे ही शिकायत नहीं करने के लिए धमकाया गया। दरअसल गुरूवार को पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम था। जिसमें एसडीएम बृजेश गुप्ता ने आए हुए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस जनसुनवाई में कस्बे के वार्ड नंबर 16 निवासी रोहित अरड़ावतिया ने एसडीएम गुप्ता को बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति ने ना केवल घर के बाहर, बल्कि दुकान के बाहर सीढियां बना रखी है। जिससे उसका आने—जाने का रास्ता अवरूद्ध हो गया है।

इसकी शिकायत जब उसने सीएम पोर्टल, कलेक्टर और नगरपालिका में दी। तो मौके पर एसआई संदीप लांबा और एक अन्य पहुंचा। जिसने राहत देने की बजाय उसे धमकी दी और कहा कि सीढिया नहीं हटेंगी और दुबारा शिकायत मत करना। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवादी रोहित अरड़ावतिया से अतिक्रमण के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर एसडीएम गुप्ता ने बताया कि इस बार कई ऐसे परिवाद भी जनसुनवाई में सामने आए है। जो पिछले माह की जनसुनवाई में आए थे। जिसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे समस्याओं को टरकाने की बजाय समाधान करें और ऐसे हालात कभी पैदा ना होने दें कि जनसुनवाई में पुराने परिवाद लौटकर आए। उन्होंने बताया कि गुरूवार को करीब दो दर्जन से अधिक मामले सामने आए है। कईयों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। वहीं कई समस्याओं का समाधान एक समय नियत करके संबंधित विभागों को प्रेषित किए गए है। इसके अलावा वार्ड नंबर 29 में पीने के पानी की समस्या आई है। साथ ही जल जीवन मिशन में सड़कें तोड़ दी और बनाई नहीं। ऐसा मामला भी आया है। जिस पर संबंधित ठेकेदार को तलब किया गया है।